scriptअभिनेता Sanjay Dutt को सांस में तकलीफ होने के चलते लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोरोनावायरस का हुआ टेस्ट | Actor Sanjay Dutt admitted to Lilavati Hospital | Patrika News

अभिनेता Sanjay Dutt को सांस में तकलीफ होने के चलते लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोरोनावायरस का हुआ टेस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2020 10:50:34 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) को मुंबई के लीलावती अस्पताल ( Lilavati hospital Mumbai ) में भर्ती कराया गया है। उनका कोरोनावायरस ( Sanjay Dutt Coronavirus Test ) का टेस्ट किया है। जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव ( Sanjay Dutt covid-19 report ) पाई गई है।

Actor Sanjay Dutt admitted to Lilavati Hospital

Actor Sanjay Dutt admitted to Lilavati Hospital

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री ( Bollywood Industry ) से एक ओर बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) को सांस लेने में दिक्कत की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल ( Sanjay dutt admitted in Lilavati hospital Mumbai ) में भर्ती कराया गया है। जहां उनका कोरोनवायरस का टेस्ट ( Sanjay Dutt coronavirus Test ) कराया गया। खैरियत बात यह है कि उनकी उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव ( Sanjay Dutt Covid-19 report negative ) पाई गई है। जानकारी के अनुसार संजय दत्त को शाम क़रीब 6 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया। सांस की समस्या को देखते हुए आनन-फानन में अस्पताल में ही करोना टेस्ट किया गया। अभिनेता का स्वैब टेस्ट ( Sanjay dutt sawab test ) भी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाक़ी है। है।

बता दें संजय दत्त मुंबई में अकेले ही रह रहे थे। उनका परिवार दुबई ( Sanjay Family stuck in Dubai ) किसी काम से काम किया था। लेकिन अचानक से हुए लॉकडाउन की वजह से वह वहीं फसं गए। बता दें इससे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) सहित उनके परिवार के चार सदस्यों से भी कोरोनावायरस से संक्रमित ( Amitabh Bachchan Family Covid-19 positive ) पाए गए थे। जिनमें अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ), ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन ( Aaradhya bachchan ) शामिल थीं। सभी का इलाज नानावटी अस्पताल में चल रहा था। खुशी की बात यह कि चारों ने ही कोविड-19 ( Bachchan Family beat Covid-19 ) को मात देकर घर पहुंच गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो