scriptInterview:एक्टर संजय मिश्रा बोले, आज के दर्शक बहुत चतुर हैं, क्यों? जानें | Actor Sanjay Mishra said todays audience are very clever | Patrika News

Interview:एक्टर संजय मिश्रा बोले, आज के दर्शक बहुत चतुर हैं, क्यों? जानें

Published: Nov 11, 2017 12:40:23 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

बादशाहो के बाद संजय मिश्रा…कड़वी हवा से चर्चा में हैं…जिसके वो नायक हैं…

sanjay mishra

sanjay mishra

पिछले 25 सालों से मुख्यधारा और ऑफ-बीट फिल्मों में खुद को संतुलित बनाए हुएअनुभवी अभिनेता संजय मिश्रा का कहना है कि मौजूदा समय के ‘चतुर’ दर्शक फिल्मनिर्माताओं को अनूठी कहानियों को ढूंढने के लिए पैसे की बजाय उनके दिमाग काइस्तेमाल करने को प्रेरित कर रहे हैं। ‘बादशाहो’ में अपनी अदाकारी से तारीफ बटोरनेवाले संजय अब अपनी आगामी फिल्म ‘कड़वी हवा’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं,जो जलवायु परिवर्तन पर आधारित है। इस फिल्म में संजय एक 70 साल के नेत्रहीनव्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं। यहां संजय मिश्रा बता रहे हैं अपनी आने वाली फिल्म केसाथ आज के दौर के सिनेमा के बारे में…

सार्थक सिनेमा की मांग…
आजकल, किसी फिल्म का बजट उतना मायने नहीं रखता है। आप 200 करोड़ रुपएखर्च करते हैं या 2 करोड़ रुपए खर्च करते हैं, फिल्म देखने जाने वाले को इसमें कोईदिलचस्पी नहीं है। दर्शक सार्थक सिनेमा की मांग कर रहे हैं। प्यार-मोहब्बत की कहानियांअब पुरानी हो चुकी हैं, क्योंकि लोग जानते हैं कि इन फिल्मों की तरह जीवन 25 की उम्रके बाद खत्म नहीं होता है। आंखों देखी ने यह साबित किया है। मैं इस उम्र में भी मुख्यभूमिकाएं निभाने के लिए अमिताभ बच्चन का शुक्रगुजार हूं। अब फिल्में दिमाग से बनतीहैं, केवल पैसे से नहीं। फिर चाहे आप कपूर, खान या चोपड़ा हों, अगर कहानी दर्शकों केदिमाग पर सटीक असर छोडऩे में सक्षम नहीं है, तो आपकी फिल्म काम नहीं करेगी।

नायक पर है दबाव…
मल्टी-स्टारर फिल्मों में कहानी विभिन्न पात्रों पर आधारित होती है। हालांकि, ‘कड़वीहवा’ का नायक मैं हूं और फिल्म को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है। यह एकमात्र अंतर है। दो घंटों में आपको एक कहानी को प्रस्तुत करना है, जो दर्शकों को पैसावसूल महसूस हो, इसलिए इसके नायक को बहुत कुछ करना है और उस पर दबाव है।”

भाग्य ने दिया साथ…
भाग्य से दर्शकों ने मुख्यधारा व ऑफ-बीट फिल्मों दोनों में ही मेरे काम को पसंद किया है।मुझे भी दोनों में काम करना पसंद है। लेकिन मुख्यधारा की फिल्में मेरे लिए टी-20 मैचकी तरह होती हैं। वहीं, ऑफबीट एक टेस्ट मैच की तरह जहां मुझे एक पिच पर तीनदिनों तक रहना होता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो