scriptActors Keerthi Pandian and Ashok Selvan got married Wedding pics viral | परिणीति चोपड़ा से पहले चोरी-छिपे इस मशहूर एक्टर ने रचाई शादी, दुल्हन की पहली तस्वीर आई सामने | Patrika News

परिणीति चोपड़ा से पहले चोरी-छिपे इस मशहूर एक्टर ने रचाई शादी, दुल्हन की पहली तस्वीर आई सामने

locationमुंबईPublished: Sep 13, 2023 06:33:43 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

Keerthi Pandian-Ashok Selvan Wedding: फैंस के बीच जहां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की खबरों का बाजार गर्म है।


ashok_selvan_keerthi_pandian_tie.jpg
Ashok Selvan Kriti Pandian Wedding: सात जन्मों के बंधन में बंधे साउथ एक्टर अशोक सेल्वन ने एक्ट्रेस कीर्ति पांडियन से गुपचुप शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया है।

शादी के बाद कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज फैंस के साथ शेयर की है, जिसे देख लोग काफी शॉक्ड हो रहे हैं और एक नई शुरुआत के लिए उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Box Office Report: जवान के आगे Jailer का नामोनिशान नहीं, Dream Girl 2 हुई फुस्स; ब्लॉकबस्टर गदर 2 ने कमाए 674 करोड़

साउथ एक्टर अशोक सेल्वन (Ashok Selvan) ने एक्ट्रेस कीर्ति पांडियन (Keerthi Pandian) से गुपचुप शादी रचाई है । सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज वायरल हो रही है। इस कपल ने अपनी शादी की खबर किसी को कानों-कान न होने दी। कहा जा रहा है कि इनकी शादी में बेहद करीबी लोगों ही मौजूद रहे थे।

कुछ महीने पहले ही Ashok Selvan और Keerthi Pandian की सगाई हुई थी। दोनों ने बेहद करीबी परिजनों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी। इसी तरह शादी के समारोह को भी बेहद निजी रखा गया। रिश्‍तेदार और बेहद करीबी दोस्‍त ही इस शादी में नजर आए। दोनों ने तिरुनेलवेली के बालयांगोट्टई के पास बुधवार को सात फेरे लिए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.