22 हजार का भी टैक्स नहीं भर पाईं ऐश्वर्या राय बच्चन, मिला नोटिस
Published: Jan 17, 2023 11:27:01 am
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। उन्हें टैक्स न भरने पर नोटिस भेजा गया है। सिन्नर तहसीलदार कार्यालय ने ऐश्वर्या को नोटिस जारी किया है। ऐश्वर्या के साथ ही 1200 अन्य संपत्ति मालिकों को टैक्स बकाया के लिए नोटिस जारी किया गया है।


Actress Aishwarya Rai Bachchan get notice from Sinnar tehsildar in lands tax due matter
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को नासिक के सिन्नर तहसीलदार के तरफ से एक नोटिस भेजा गया है। सिन्नर तहसीलदार ने गैर कृषि कर के बकाये के भुगतान को लेकर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय-बच्चन समेत 1200 संपत्ति स्वामियों को यह नोटिस जारी किया है। दरअसल, सिन्नर के आडवाडी इलाके में ऐश्वर्या ने पवन चक्की लगाने के लिए जमीन खरीदी थी, जिसका एक साल का टैक्स करीब 22 हजार रुपए बकाया है। नोटिस में एक्ट्रेस को मार्च महीने के आखिर तक बकाया टैक्स भरने का निर्देश दिया गया है।