scriptadipurush collection day 8 prabhas and kriti sanon film fans will be s | Adipurush Day 8: बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' का हुआ बुरा हाल, आठवें दिन की कमाई देख लगेगा फैंस को झटका | Patrika News

Adipurush Day 8: बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' का हुआ बुरा हाल, आठवें दिन की कमाई देख लगेगा फैंस को झटका

locationमुंबईPublished: Jun 24, 2023 08:32:22 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

Adipurush Day 8: फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग और टिकट के प्राइस 150 रुपए करने के बाद भी इन दोनों दिन कलेक्शन काफी कम रहा। इसका अंदाजा फिल्म की आठवें दिन की कमाई देखकर लगाया जा सकता है।

msg891835523-24746.jpg
'आदिपुरुष' का 8वें दिन का कलेक्शन
Adipurush Day 8: बीते दिनों आदिपुरुष में हनुमान के कुछ डायलॉग्स पर फैंस की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, जिसके चलते मेकर्स ने फिल्म में कई बदलाव किए थे। इसमें टिकट की रकम 22 और 23 जून को घटाने का एक तोहफा फैंस को दिया गया था। लेकिन कम प्राइस के बावजूद इन दोनों दिनों में ही सबसे ज्यादा कमाई में गिरावट देखने को मिली है, जो कि फैंस को झटका देने वाला है। वहीं आदिपुरुष के आठवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो हैरान कर देने वाला है। आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.