scriptहिट एंड रन: 16 गलतियों से सबक लेगी मुंबई पुलिस, सर्कुलर जारी | Admission By Mumbai Police: The 16 Mistakes In Our Salman Khan Probe | Patrika News

हिट एंड रन: 16 गलतियों से सबक लेगी मुंबई पुलिस, सर्कुलर जारी

Published: Jan 12, 2016 02:47:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

सभी थानों को सर्कुलर जारी, सलमान केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट की ओर से उल्लेख की गईं 16 गलतियों का जिक्र किया

salman khan

salman khan

मुंबई. मुंबई पुलिस की जितनी आलोचना सलमान खान के हिट एंड रन केस के मामले में हुई है, उतनी शायद ही कभी हुई हो। ताजा खबर यह है कि एडिशनल कमिश्नर ने सभी थानों को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें सलमान केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट की ओर से उल्लेख की गईं 16 गलतियों का जिक्र किया गया है। गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था कि प्रॉसिक्यूशन कोई भी आरोप साबित नहीं कर पाया, लिहाजा सलमान को बरी किया जाता है।

 सर्कुलर में क्या खास…
– प्रसन्ना ने सभी पुलिस ऑफिसर्स को वॉर्निंग दी है कि वे गलती से कुछ सबक लें। साथ ही यह तय करें अब कोई गलती नहीं होगी।

– सूत्रों के मुताबिक, एसीपी केएमएम प्रसन्ना ने सर्कुलर में हाईकोर्ट की ओर से जजमेंट में मार्क की गईं गलतियों को शामिल किया गया है।

सर्कुलर में एसीपी के निर्देश…
– हमने पूरे स्टाफ से कहा है कि भविष्य में किसी भी जांच में ऐसा न होने पाए।
– इसका मतलब यह नहीं है कि हमने कोर्ट के बताए सभी पॉइंट्स को मान लिया है।
– कोर्ट ने जिन गड़बडिय़ों की बात कही थी, हमने उन्हें पूरे डिपार्टमेंट को बताया दिया है।


पुलिसवाले बोले…
– पुलिस के मुताबिक, सलमान का मामला कोई अलग नहीं है। हिट एंड रन के कई मामलों में गड़बडिय़ां होती रही हैं।
– देश में महाराष्ट्र उन राज्यों में शुमार है, जहां सबसे कम कन्विक्शन रेट है।
– सलमान मामले में सामने आई गड़बडिय़ों की खबर ने सभी को चौंकाया था।
– सलमान केस ने घटिया जांच का एक बेंचमार्क बनाया है। अफसरों से कहा गया है कि किसी भी केस के ट्रायल से पहले सभी फैक्ट्स को कड़ाई से जांच-परख लिया जाए।


सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी महाराष्ट्र गवर्नमेंट
– पिछले दिनों महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने कहा था कि सरकार बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं है, इसलिए वह सलमान की रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी।
– सूत्रों की मानें, तो इसे लेकर बांद्रा पुलिस अपील दायर करने को लेकर ड्राफ्ट तैयार कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो