कमल हासन के बाद अनुराग कश्यप ने 'द केरल स्टोरी' को बताया प्रोपेगेंडा, बैन करने पर कही बड़ी बात
मुंबईPublished: May 29, 2023 11:39:49 am
Anurag Kashyap on The Kerala Story : हाल ही में तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने 'द केरल स्टोरी' को एक प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया था। उनके बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी फिल्म पर बड़ा बयान दिया है।
सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। हालांकि इन विवादों का फिल्म की कमाई पर कतई असर नहीं पड़ रहा है। जिसके चलते यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। हाल ही में साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) ने अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' को प्रोपेगेंडा बताया था। उन्होंने कहा था कि वह प्रोपोगेंडा फिल्मों के खिलाफ हैं। अब इस लिस्ट में डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने फिल्म पर बड़ी बात कह दी है।