scriptSonu Sood के बाद अब मनोज बाजपेयी भी करेंगे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने में मदद | After Sonu Sood Manoj Bajpayee to help migrant laborers to get jobs | Patrika News

Sonu Sood के बाद अब मनोज बाजपेयी भी करेंगे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने में मदद

locationमुंबईPublished: Aug 13, 2020 11:36:07 pm

मनोज बाजपेयी ( Manoj Bajpayee ) ने कहा, ‘मैंने श्रमिक सम्मान को अपना समर्थन दिया है। हमारे प्रवासी श्रमिक मित्रों की आजीविका कल्याण की दिशा में हेल्पिंग हैंड्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने जो काम किया है वह सराहनीय है और इस काम में उनके साथ मुझे खुशी हो रही है।’

Sonu Sood के बाद अब मनोज बाजपेयी भी करेंगे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने में मदद

Sonu Sood के बाद अब मनोज बाजपेयी भी करेंगे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने में मदद

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ( Manoj Bajpayee ) और उनकी पत्नी शबाना रजा बाजपेयी ( Shabana Raza Bajpayee ) श्रमिक सम्मान नामक एक पहल में खुद को शामिल किया है, जिसका मकसद उन प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है जो लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने गांवों व होमटाउन में लौट आए हैं।

हेल्पिंग हैंड्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के जश्न और सम्मान में, प्रभावित राज्यों में 74 परियोजनाओं के माध्यम से स्थानीय एकजुटता को सशक्त बनाना है।

इस पहल पर बात करते हुए मनोज ने कहा, ‘मैंने श्रमिक सम्मान को अपना समर्थन दिया है। हमारे प्रवासी श्रमिक मित्रों की आजीविका कल्याण की दिशा में हेल्पिंग हैंड्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने जो काम किया है वह सराहनीय है और इस काम में उनके साथ मुझे खुशी हो रही है। यह पहल समय की जरूरत है, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे आगे आकर इसे अपना सहयोग दें और इस नेक काम के लिए डोनेट करें।’

शबाना ने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमारे प्रवासी श्रमिक मित्रों की समस्याएं घर लौटने के साथ खत्म नहीं हुई हैं। ययह जानना एक बड़ी राहत की बात है कि इस पहल का मकसद इन मुद्दों पर जमीनी स्तर पर काम करना है। मैं इस नेक पहल का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं।’

गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेता सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की उनके घर पहुंचने में खूब मदद की। इसके बाद वे उनको रोजगार मुहैया करवाने की मुहिम में जुट गए। इसके लिए उन्होंने प्रवासी रोजगार साइट और ऐप भी शुरू कर दिया। इसके जरिए 3 लाख रोजगार की व्यवस्था की जानी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो