Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर में जो कलह चल रही है वह धीरे-धीरे बाहर आ रही है। अब ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सामने आया है। इसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि उनके और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में एक दरार आ गई है। जो शायद दोनों ही ठीक नहीं करना चाहते। कपल का रिश्ता वक्त के साथ ही खत्म होता जा रहा है। ऐश्वर्या ने अपना ससुराल जलसा छोड़ दिया है वह अपने मायके रहती हैं। अब ऐसे में जो वीडियो हैं उससे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को काफी हैरानी हो सकती है। जो चाहते थे कि कपल एक हो जाए उनकी सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी। क्योंकि ऐसा होना शायद ही अब नामुमकिन सा नजर आ रहा है।
ऐश्वर्या राय का अभिषेक से तलाक की खबरों के बीच वीडियो (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce)
ऐश्वर्या राय हाल ही में अपनी बेटी आराध्या के साथ जलसा पहुंची थी। खबर थी कि कपल शायद तलाक अनाउंस कर सकते हैं, पर ऐसा हुआ नहीं। अब ऐश्वर्या एक बार फिर अपनी मां और बेटी के साथ गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा के दर्शन करने पहुंची। वह अकेले मां और बेटी को संभाल रही थीं। ऐसे में अभिषेक बच्चन उनके साथ नहीं थे। अक्सर देखा जाता रहा है कि ऐश्वर्या और आराध्या दोनों अकेले ही कहीं भी जाते हैं। अब इस वीडियो से दोनों के अलग होने और तलाक की खबरों ने तूल कपल लिया है। पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। यूजर्स का कहना है कि दोनों अलग हो गए हैं बस बाहर बताना नहीं चाहते। वहीं, कुछ का कहना है कि आखिर आपने अकेले आने का फैसला क्यों किया और आपको अपने परिवार के साथ आना चाहिए था।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या हो गए हैं अलग?
अभिषेक बच्चन को भी लंबे अरसे से ऐश्वर्या के साथ नहीं दिखाई दिए हैं। दोनों जहां जाते हैं अलग-अलग ही जाते हैं। अब बप्पा के दर्शन करने में ऐश्वर्या अकेले गई हैं। न करवाचौथ पर अभिषेक ऐश्वर्या के साथ थे न उनके बर्थडे पर अभिषेक ने विश किया। इन सभी चीजों को देखते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, “क्या वाकई आप दोनों अब साथ नहीं हैं।” दूसरे ने लिखा, “अभिषेक जी अपना घर क्यों खराब कर रहे हो। पत्नी और बेटी को जलसा वापस ले आओ।” तीसरे ने लिखा, “अमिताभ बच्चन हर चीज को छुपाकर रखना चाहते हैं वह नहीं चाहते कि घर की बात बाहर आए।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या ये सच है कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के अलग होने का कारण जया और श्वेता बच्चन हैं। क्योंकि यही दोनों हैं जो नहीं चाहती कि ऐश्वर्या अभिषेक के साथ रहे।