scriptऐश्वर्या ने छोड़ दिया सुसराल! अभिषेक से तलाक की खबरों के बीच ये वीडियो हुआ वायरल | Aishwarya Rai left abhishek bachchan couple video viral attend daughte | Patrika News
बॉलीवुड

ऐश्वर्या ने छोड़ दिया सुसराल! अभिषेक से तलाक की खबरों के बीच ये वीडियो हुआ वायरल

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों के बीच दोनों का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।

Dec 16, 2023 / 09:37 am

Priyanka Dagar

aishwarya_rai_and_abhishek_bachchan_video_viral.jpg

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का तलाक की खबरों के बीच वीडियो आया सामने

Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने अपना ससुराल छोड़ दिया है। वह अपनी बेटी आराध्या के साथ अपने मायके शिफ्ट हो गई हैं। इस बारे में पूरे बच्चन परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। पर इसी बीच ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में क्या है आईये जानते हैं।
…तो वीडियो की ये है सच्चाई (Aishwarya Rai Divorce Abhishek Bachchan)
बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरें पूरे बॉलीवुड में छा गई हैं। इस बीच जो पूरे परिवार का वीडियो सामने आया है वह अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या के स्कूल का है। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या की लाडली अराध्या ने भी परफॉर्म किया है। पूरा बच्चन परिवार उस प्रोग्राम में पहुंचा।
ऐश्वर्या ने अगस्त्य नंदा को देख ऐसे किया रिएक्ट (Aaradhya Bachchan Sachool Function)
सामने आए वीडियो में ऐश्वर्या को पति अभिषेक बच्चन से बातचीत करते और हंसते हुए देखा जा सकता है। वहीं वे अपने ससुर अमिताभ से भी बात कर रही हैं। स्कूल के फंक्शन में अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा ने भी हिस्सा लिया था तो खुद ऐश्वर्या, अगस्त्य नंदा के गाल पकड़कर उन्हें दुलार करती भी नजर आईं।
यह भी पढ़ें

Amitabh Bachchan ने बेटी श्वेता नंदा पर निकाला गुस्सा, बोले- बेटी हो तो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qm6ae
बच्चन परिवार को एक साथ देखने के बाद और पूरे वीडियो को देखने के बाद माना जा रहा है कि दोनों स्टार कपल के बीच फिलहाल सब ठीक चल रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या ने छोड़ दिया सुसराल! अभिषेक से तलाक की खबरों के बीच ये वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो