अजय की पहली फिल्म का नाम ‘फूल और कांटे’ है। यह फिल्म हिट रही थी। अजय और काजोल ने एक दूजे को फिल्म ‘हलचल’ के सेट से डेट करना शुरू कर दिया था। दोनों ने पांच सालों तक एक दूजे को डेट किया और फिर साल 1999 में अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया था। साल 1999 में दोनों ने ब्याह रचा लिया था। कपल का एक बेटा है जिसका नाम युग है। जबकि युग से पहले कपल के घर बेटी न्यासा ने जन्म लिया था।
काजोल और अजय की लाड़ली न्यासा देवगन 19 साल की हो गई हैं. न्यासा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को मुंबई में हुआ था. न्यासा एक चर्चित स्टारकिड है। अक्सर ऐसी चर्चा होती रहती है कि न्यासा माता-पिता की राह पर चलते हुए फ़िल्मी दुनिया में अपना करियर बनाएंगे हालांकि न्यासा की इस क्षेत्र में कोई रूचि नहीं है।
न्यासा का फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं है। इस बात का ख़ुलासा खुद न्यासा के सुपरस्टार पिता अजय देवगन ने किया था। उन्होंने हाल ही में बेटी के करियर को लेकर बात की थी और कहा था कि फिल्मों में काम करने को लेकर वह उत्साहित नहीं हैं। अजय से सवाल किया गया था कि क्या उनकी बेटी फिल्मों में कदम रखेगी।
जवाब में ‘सिंघम’ ने कहा था कि, ”मैं नहीं जानता कि वो इस लाइन में आएगी या नहीं क्योंकि इस समय तक उसने एक्टिंग वगैरह में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है तो मैं नहीं जानता, वह अपनी फॉरेन में रहकर पढ़ाई कर रही है”।
बता दें कि फिलहाल न्यासा का ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित है. पहले उन्होंने तीन साल तक सिंगापुर में पढ़ाई की थी जबकि फिलहाल वे स्विट्जरलैंड में पढ़ाई कर रही है।
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा अपने बोल्ड और ब्यूटीफुल अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। न्यासा जानती हैं कि सोशल मीडिया पर कैसे खुद को एक्प्रेस करना है। स्टार किड का फैशन सेंस लोगों को बहुत भाता है। यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उनके नाम पर कई फैन पेज चल रहे हैं, जो उनसे जुड़ी फोटोज और वीडियोज डालते रहते हैं।
हाल ही में न्यासा देवगन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हो रहे हैं। इन तस्वीरों में अजय देवगन और काजोल की लाड़ली बेटी का बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। तस्वीर में न्यासा हूबहू अपनी मां काजोल की तरह लग रही है। मालूम हो न्यासा देवगन अभी काफी छोटी हैं, लेकिन फैंशन सेंस और स्टाइलिश के मामले में वह कई अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं।