आज वेडिंग रिसेप्शन और मंगल पाठ का आयोजन किया गया।
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता कल 9 मार्च को विवाह के बंधन में बंधे। आज कपल का वेडिंग रिसेप्शन और मंगल पाठ का आयोजन किया गया। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई स्टार्स भी पहुंचे। यह कार्यक्रम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में रखा गया। इस दौरान श्लोका ने गोल्डन कलर का हैवी वर्क वाला लहंगा पहना हुआ था। इस ड्रेस के साथ उन्होंने एक सिंपल डायमंड नेकलेस, मंगलसूत्र और झुमके पहने। हाथों में उन्होंने सिंपल डायमंड कंगन पहने।
वहीं आकाश अंबानी इस मौके पर बंद गला-स्टैंड कॉलर वाला ब्लैक कुर्ता एंड व्हाइट पायजामा में नजर आए। न्यूली वेड कपल इस लुक में बहुत जंच रहे थे। पति आकाश के साथ फोटो खिंचवाते वक्त श्लोका पूरे टाइम बेहद खुश नजर आईं।
रिसेप्शन में पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के मंगल पाठ और रिसेप्शन में खबर लिखे जाने तक रेखा, जूही चावला, फराह खान, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्र, बोनी कपूर, मधुर भंडारक सहित कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंच चुके थे।