scriptakshay kumar affairs with shilpa shetty raveena tandon blamed him for | अक्षय कुमार ने रवीना टंडन से की थी सगाई, शिल्पा शेट्टी ने यूज करने का लगाया था आरोप | Patrika News

अक्षय कुमार ने रवीना टंडन से की थी सगाई, शिल्पा शेट्टी ने यूज करने का लगाया था आरोप

locationनई दिल्लीPublished: Apr 29, 2021 01:30:10 pm

Submitted by:

Neha Gupta

अक्षय कुमार पर शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन ने एक वक्त उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था। शिल्पा ने साफ शब्दों में कहा था कि अक्षय ने उनका इस्तेमाल किया और बाद में छोड़ दिया।

akshay_affairs.jpg
Akshay Kumar with Actresses

नई दिल्ली | बॉलीवुड में अक्षय कुमार आज भले ही अपनी देश भक्ति वाली फिल्मों और वन मैन वुमन के तौर पर जाने जाते हो लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके लव लाइफ में गर्लफ्रेंड्स की लंबी लिस्ट थी। इस लिस्ट में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस भी शुमार थीं। ऐसा कहा जाता है कि अक्षय एक ही समय में दो अभिनेत्रियों को डेट कर रहे थे। रवीना 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। एक वक्त था जब रवीना और अक्षय कुमार एक दूसरे के प्यार में दीवाने हुआ करते थे। यहां तक कि दोनों की सगाई भी हुई लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये रिश्ता पूरी तरह से टूट गया। वहीं शिल्पा के साथ भी अक्षय उसी दौरान नैन लड़ा रहे थे। जब शिल्पा को इस बारे में पता चला था तो उन्होंने हैरान करने वाली बात कही थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.