scriptAkshay Kumar and Salman khan are bringing sequels of their hit films | अक्षय और सलमान ने कर ली बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने की तैयारी, ला रहें अपनी हिट फिल्मों के सीक्वल | Patrika News

अक्षय और सलमान ने कर ली बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने की तैयारी, ला रहें अपनी हिट फिल्मों के सीक्वल

locationमुंबईPublished: Sep 10, 2023 04:12:51 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Tiger 3, Welcome 3 Hit Movies Sequels: सलमान से लेकर अक्षय कुमार तक कई स्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के लिए भी एक दम तैयार है।

akshay_kumar_and_salman_khan_are_bringing_sequels_of_their_hit_films_tiger_3_welcome_3_hera_pheri_3_fukrey_3_krrish_4.jpg
बॉक्स ऑफिस पर खूूब गर्दा उड़ाएंगी ये मूवीज!
Tiger 3: टाइगर 3 में इस बार भी सलमान खान और कैटरीना कैफ धमाल मचाते दिखेंगे। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को दिवाली तक इंतजार करना होगा। फिल्म में इस बार इमरान हाशमी, रेवती, रणवीर शौरी, जैसे स्टार्स होंगे. वहीं शाहरुख खान का कैमियो भी होगा। इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डॉयरेक्ट किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.