scriptकरोड़ों की सहायता के बाद भी रूक नहीं रहे अक्षय, अब दिए 45 लाख, हर महीने प्रत्येक मेंबर को मिलेंगे 3000 रुपए | Akshay Kumar donates Rs 45 lakh for CINTAA Members | Patrika News

करोड़ों की सहायता के बाद भी रूक नहीं रहे अक्षय, अब दिए 45 लाख, हर महीने प्रत्येक मेंबर को मिलेंगे 3000 रुपए

locationमुंबईPublished: May 27, 2020 07:05:43 pm

अक्षय कुमार की इस मदद से प्रत्येक सदस्य को हर महीने 3000 रुपए दिए जाएंगे। ये मदद तब तक हर माह मिलेगी जब तक उन्हें वापस काम नहीं मिल जाता।

करोड़ों की सहायता के बाद भी रूक नहीं रहे अक्षय, अब दिए 45 लाख, हर महीने प्रत्येक मेंबर को मिलेंगे 3000 रुपए

करोड़ों की सहायता के बाद भी रूक नहीं रहे अक्षय, अब दिए 45 लाख, हर महीने प्रत्येक मेंबर को मिलेंगे 3000 रुपए

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने सिने कलाकारों की मदद के लिए एक बार फिर हाथ आगे बढ़ाया है। अक्षय ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा/CINTAA) के 1500 सदस्यों के लिए आर्थिक सहायता दी है।

करोड़ों की सहायता के बाद भी रूक नहीं रहे अक्षय, अब दिए 45 लाख, हर महीने प्रत्येक मेंबर को मिलेंगे 3000 रुपए

एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार ने सिंटा के मेंबर्स के लिए 45 लाख रुपए की सहायता की है। इससे सिंटा से जुड़े जूनियर आर्टिस्ट और दैनिक वेतन भोगी करीब 1500 सदस्यों की मदद की जा सकेगी। इस मदद से सिंटा के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 3000 रुपए दिए जाएंगे। ये मदद तब तक हर माह मिलेगी जब तक उन्हें वापस काम नहीं मिल जाता।

करोड़ों की सहायता के बाद भी रूक नहीं रहे अक्षय, अब दिए 45 लाख, हर महीने प्रत्येक मेंबर को मिलेंगे 3000 रुपए

रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंटा के पदाधिकारी अमित बहल के अनुसार उन्होंने सिंटा मेंबर अयूब खान से फंड की कमी और सदस्यों की परेशानियों को लेकर बात की। इस पर अयूब ने साजिद नाडियाडवाला से बात करने को कहा। फिर सभी ने अपनी बात अक्षय कुमार के सामने रखी। लॉकडाउन के दौरान कलाकारों की आजिविका पर आए संकट के बारे में बताया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय ने सिंटा के सदस्यों की लिस्ट मांगी और तुरंत 45 लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसर्फर कर दिए। एक मेंबर राज करीर के बयान के मुताबिक,’ हम सब अक्षय कुमार के इस मानवीय कार्य से बेहद कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं। सभी स्ट्रगलर्स को ये मैसेज मिला है कि अक्षय कुमार ने हमारे अकाउंट में 3000 रुपए जमा कराएं हैं।’

गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए जमा कराए थे। इसके बाद उन्होंने बीएमसी को भी 3 करोड़ रुपए दान दिए। अब तक अक्षय कुमार इस तरीके से करोड़ों की मदद विभिन्न संस्थाओं को कर चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो