Akshay Kumar Welcome 3 And Hera Pheri 3 Fees: जानिए क्यों अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'वेलकम 3' और फिल्म 'हेराफेरी 3' की फीस में कटौती हुई है।
अक्षय कुमार
Akshay Kumar Welcome 3 And Hera Pheri 3 Fees: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म OMG 2 से अक्षय कुमार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन हुआ है। अक्षय कुमार की बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद OMG 2 ने उन्हें राहत दी है। उनके फिल्मी करियर पर विराम लगने से बचने लगा लिया है।