scriptAkshay Kumar said big thing on married life twinkle khanna | शादीशुदा ज़िंदगी पर अक्षय कुमार ने कही बड़ी बात,कहा- हम नही करते एक- दूसरे एक लाइफ में इंटरफेयर | Patrika News

शादीशुदा ज़िंदगी पर अक्षय कुमार ने कही बड़ी बात,कहा- हम नही करते एक- दूसरे एक लाइफ में इंटरफेयर

Published: Jun 02, 2022 02:03:14 pm

Submitted by:

Manisha Verma

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी दर्शको को काफी ज्यादा पंसद आती हैं। दोनो ने अपने रिश्तों को लेकर कई खुलासे किए हैं। अक्षय कुमार ने बताया है कि वे और ट्विंकल खन्ना एक-दूसरे की लाइफ में इंटरफेयर नहीं करते हैं। चलिए जानते हैं अक्षय कुमार ने आगे क्या कहा हैं।

Akshay Kumar said big thing on married life twinkle khanna
शादीशुदा ज़िंदगी पर अक्षय कुमार ने कही बड़ी बात,कहा- हम नही करते एक- दूसरे एक लाइफ में इंटरफेयर
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के शादी को दो दशक से ज्यादा हो गया हैं। अक्षय और ट्विंकल दो बच्चों आरव और नितारा के पेरेंट्स हैं और इन्हें बॉलीवुड का परफेक्ट कपल भी कहा जाता हैं। दोनो की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पंसद करते हैं। दो दशक के बाद भी कपल एक साथ काफी ज्यादा खुश रहते हैं। यहां कारण हैं कि इनकी जोड़ी को पावर कपल कहा जाता हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.