scriptखराब रिव्यू के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई अक्षय कुमार की ये फिल्में | akshay kumar superhit movies with critics bad reviews | Patrika News

खराब रिव्यू के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई अक्षय कुमार की ये फिल्में

Published: Oct 31, 2019 06:24:41 pm

Submitted by:

Priya Singh

हाउसफुल 4 को क्रिटिक्स का मिला बैड रिस्पॉन्स
ऑडियंस पर छाया है अक्षय कुमार का जादू
क्रिटिक्स के कम रिव्यू के बावजूद फिल्मों ने की अच्छी कमाई

_9d397574-d173-11e9-8e3f-6f5f9fecffe4.jpg

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार उन अभिनेताओं में से हैं जो हमेशा हाई इनर्जी के साथ दिखते हैं। साल में अक्षय की 3-4 फिल्में आ ही जाती हैं। हाल ही में खिलाड़ी कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज हुई है जिसको दर्शकों का भरपूर मिल रहा है। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स का कुछ खास रिस्पॉंस नहीं मिला लेकिन फिर भी ऑडियंस को गुदगुदाने में फिल्म कामयाब हुई। ये अक्षय कुमार का जादू ही है कि फिल्म को भले ही अच्छे रिस्पॉंस ना मिले लेकिन मूवी कलेक्शन कर ही लेती है।

housefull_4_660_102619092244.jpg

सुत्रों के मुताबिक, हाउसफुल 4 ने पहले दिन 19 करोड़ 8 लाख रुपये का बिजनेस किया और रविवार को 18 करोड़ 81 लाख रुपये कमाए। यानी की फिल्म को निगेटिव रिव्यू के बावजूद भी तगड़ा अच्छा रिस्पॉंस मिला। ऐसा नहीं है कि हाउसफुल 4 अक्षय कुमार की पहली फिल्म है जिसने खराब रिव्यू के बावजूद अच्छा कलेक्शन किया। इसके अलावा तीस मार खान भी इसमें शामिल है। फिल्म का बजट महज 28 करोड़ रुपये था लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 60 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला था।

689909-rowdy.jpg

वहीं सिंग इज ब्लिंग ने साल 2015 में कुछ अच्छा रिव्यू नहीं पाया था। लेकिन फिर भी अक्षय कुमार का जादू लोगों पर कुछ ऐसा है कि इस फिल्म ने 116 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। जबकि फिल्म महज 41 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। राउडी राठौर भी इसी कड़ी में शामिल है। इस फिल्म को भी क्रिटिक्स का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था लेकिन फिल्म सिर्फ 45 करोड़ रुपये के बजट में ही बनी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो