scriptalia bhatt gets troll for extremely over thin look in sanjay leela bhansali birthday bash | आलिया भट्ट के चेहरे को ये क्या हुआ ! बेटी राहा के जन्म के बाद कराई सर्जरी? लोग बोले- 'बूढ़ी लग रही हो' | Patrika News

आलिया भट्ट के चेहरे को ये क्या हुआ ! बेटी राहा के जन्म के बाद कराई सर्जरी? लोग बोले- 'बूढ़ी लग रही हो'

locationनई दिल्लीPublished: Feb 25, 2023 01:01:00 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

alia bhatt look in sanjay leela bhansali birthday party: संजल लीला भंसाली की गिनती बड़े फिल्ममेकर्स में की जाती है। इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। हाल ही में फिल्ममेकर ने अपना 60 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इन दौरान कई बड़ी हस्तियों का जमावड़ा उनके घर पर दिखाई दिया।

alia bhatt
alia bhatt
alia bhatt look in sanjay leela bhansali birthday party: निर्देशक संजय लीला भंसाली को उनको उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। संजय लीला भंसाली ने बीते दिन अपना 60 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है, जिसके चलते उन्होंने 24 फरवरी को अपने जन्मदिन की पार्टी रखी थी। इस दौरान कई बड़े सेलेब्स को देखा गया। वैसे तो पार्टी से कई एक्टर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लेकिन सभी की नजर आलिया भट्ट पर टिक गईं। आलिया का बदला चेहरा देख फैंस का सिर घूम गया है। आलिया लगभग पहचान में नहीं आ रही थी और उनका ये अलग लुक अब सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.