वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में मेहमानों की खिदमत के लिए दिल्ली के जाने-माने शेफ को बुलाया गए थे, जो कपल और उनके मेहमानों के जायके का ख्याल रखते हुए वेज के साथ-साथ नॉन वेज डिशेज तैयार किए थे. मेन्यू में तंदूरी डिशेज को भी शामिल किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादी के मेन्यू में पनीर टिक्का, दाल मखनी जैसे पॉपुलर वेड डिशीज थीं. नॉन वेज खाने के शौकीनों को तंदूरी डिशीज के साथ चिकन और मटन की अलग-अलग डिशीज परोसी गईं. शादी में आलिया और उनके दोस्तों के लिए, एक अलग से वीगन बर्गर का स्टॉल की बात की जा रही थी.
वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में मेहमानों की खिदमत के लिए दिल्ली के जाने-माने शेफ को बुलाया गए थे, जो कपल और उनके मेहमानों के जायके का ख्याल रखते हुए वेज के साथ-साथ नॉन वेज डिशेज तैयार किए थे। मेन्यू में तंदूरी डिशेज को भी शामिल किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादी के मेन्यू में पनीर टिक्का, दाल मखनी जैसे पॉपुलर वेड डिशीज थीं. नॉन वेज खाने के शौकीनों को तंदूरी डिशीज के साथ चिकन और मटन की अलग-अलग डिशीज परोसी गईं. शादी में आलिया और उनके दोस्तों के लिए, एक अलग से वीगन बर्गर का स्टॉल की बात की जा रही थी।
आपको बता दें वास्तु अपार्टमेंट' के 11वें फ्लोर पर रणबीर-आलिया की शादी की रस्में पूरी हुईं। इसी बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर आलिया और 7वें फ्लोर पर रणबीर रहते हैं। रणबीर-आलिया की वेडिंग अगले महीने OTT पर स्ट्रीम की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90-110 करोड़ रुपए में एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म को राइट्स बेचे गए हैं। दोनों परिवारों से कुल 40 से 50 लोग ही शादी में पहुंचे। 16 तारीख यानी परसों ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।