scriptM.O.M Mission Over Mars: नई सीरीज के पोस्टर पर मचा बवाल, एकता कपूर ने ऐसे की ट्रोलर्स की बोलती बंद | alt balaji webseries M.O.M Mission Over Mars new poster got troll | Patrika News

M.O.M Mission Over Mars: नई सीरीज के पोस्टर पर मचा बवाल, एकता कपूर ने ऐसे की ट्रोलर्स की बोलती बंद

locationमुंबईPublished: Jun 13, 2019 10:34:36 am

Submitted by:

Riya Jain

एकता की वेब सीरीज ‘ MOM: THE WOMEN BEHIND MISSION MANGAL ‘ रिलीज हो रही हैं। हाल में इसका पोस्टर शेयर किया गया जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया।

alt balaji webseries M.O.M Mission Over Mars new poster

alt balaji webseries M.O.M Mission Over Mars new poster

M.O.M Mission Over Mars: टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर इन दिनों डिजिटल मीडिया पर भी चर्चा में आ रही हैं। उनके आल्ट बालाजी चैनल पर आए दिन नई वेबसीरीज आती रहती हैं, जिसे दर्शक अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं। अब जल्द ही एकता एक और वेब सीरीज ‘ MOM: THE WOMEN BEHIND MISSION MANGAL ‘ रिलीज कर रही हैं। हाल में उन्होंने इसका पोस्टर शेयर किया जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।

alt-balaji-webseries-m-o-m-mission-over-mars-new-poster-got-troll

जी हां, ‘ Alt Balaji ‘ की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ MOM ‘ के एक पोस्टर में रॉकेट को दर्शाया गया है जो एक रुसी रॉकेट की तरह है। इस पर सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस पोस्टर में रॉकेट पर भारतीय झंडा भी नजर आ रहा है।

alt-balaji-webseries-m-o-m-mission-over-mars
‘ Alt Balaji ‘ की इस अपकमिंग सीरीज में उन चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी दर्शाई जाएगी जो कि साल 2013 में भारत के मार्स आर्बिटर मिशन में शामिल थीं।

alt-balaji-webseries-ekta-kapoor

एकता ने अब इस मामले में ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। एकता ने ट्विटर अकाउंट के जरिए कहा कि इसरो का रॉकेट इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं थी, इसके लिए कई कानूनी बाधाएं हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो