script

भारत में बढ़ता वेब सीरीज का क्रेज, अमेजन प्राइम लाएगा ये 10 नए वेब शो, यहां जाने डिटेल

locationमुंबईPublished: Jan 18, 2020 05:02:08 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

बीते दो साल में भारत में अमेजन प्राइम वीडियो का वॉच टाइम 6 गुना बढ़ गया है

Shahrukh Khan with jeff bezos

Shahrukh Khan with jeff bezos

इंटरनेट क्रांति की वजह से डिजिटल प्लेटफॉर्म तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं। अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस भारत दौरे पर आए। हाल ही वे गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ अमेजन प्राइम वीडियो के मेगा इवेंट में पहुंचे। इस इवेंट में उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान और जोया अख्तर के साथ मंच शेयर किया। इस मौके पर जेफ ने भारत में वीडियो कंटेंट को लेकर अमेजन प्राइम से जुड़ी कई घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि बीते दो साल में भारत में अमेजन प्राइम वीडियो का वॉच टाइम 6 गुना बढ़ गया है और इसीलिए हमने तय किया है हम इस प्लेटफॉर्म पर अपना निवेश दोगुना करने जा रहे हैं।

 

भारत में बढ़ता वेब सीरीज का क्रेज, अमेजन प्राइम लाएगा ये 10 नए वेब शो, यहां जाने डिटेल
जेफ ने बताया कि प्राइम वीडियो पूरे विश्व में सबसे ज्यादा भारत में परफॉर्म कर रहा है। बता दें कि पिछले माह नेटफ्लिक्स ने घोषणा की थी कि कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए कंपनी आगामी दो सालों में भारत में करीब 3000 करोड़ का निवेश करेगी। अमेजन प्राइम ने ब्रीथ,मिर्जा्पुर,फोर मोर शॉट्स, द फैमिली मैन और इनसाइड एज के आगामी सीजन की भी घोषणा की। इनके अलावा नई सीरीज फोरगोटन आर्मी, द लास्ट आॅवर, पाताल लोक और बंदिश बैंडिट का भी ऐलान किया।

 

भारत में बढ़ता वेब सीरीज का क्रेज, अमेजन प्राइम लाएगा ये 10 नए वेब शो, यहां जाने डिटेल

इस समारोह में एआर रहमान, कमल हासन, विद्या बालन, विवेक ओबेराय, फरहान अख्तर, मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, अली फजल, रिचा चड्‌ढा, माधवन, विशाल भारद्वाज, कबीर खान, गुनीत मोंगा, साजिद नाडियादवाला, सपना पब्बी, श्वेता त्रिपाठी, संतोष सिवन समेत बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स नजर आए।

ट्रेंडिंग वीडियो