अरबों की संपत्ति की मालकिन हैं Jaya Bachchan, करोड़ों की प्रॉपर्टी के अलावा है लाखों की ज्वैलरी
इसके बाद अजय देवगन भी कहां पीछ हटने वाले थे. उन्होंने भी अमिताभ बच्च और धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' का एक फोटो साझा करते हुए पलटवार किया और लिखा 'सर आप कह रहे हैं'. एक्टर ने जो फोटो साझा किया है उसमें अमिताभ बच्चन बाइक चला रहे हैं तो वहीं धर्मेंद्र पीछे खड़े होकर गाना गा रहे हैं.T 4246 - Sirji inka record hi hai rules todne ka!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 9, 2022
Range haathon guilty paaye gaye ho @AjayDevgn, ab kya doge iska jawaab?#Runway34 pic.twitter.com/tCq1XAIBMo
इतना ही नहीं दोनों इस मस्ती के बीच अभिषेक बच्चन भी अचानक से आते हैं और कमेंट में लिखते हैं 'Hahaha. ये मजाक बेहद प्यारा है'. इतना ही नहीं फैंस भी दोनों की इस मस्ती का मजा लेते नजर आ रहे हैं.Sir you were saying... 👀 https://t.co/mfqLQRVsUJ pic.twitter.com/K8mOjVPW6e
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 9, 2022
इसी बीच एक यूजर बॉलीवुड की खिलाड़ी अक्षय कुमार की फोटो साझा करते हैं और लिखते हैं '@akshaykumar ने भी तो कानून तोड़ा है'. इतना ही नहीं सारे यूजर्स उनके ट्विट पर कमेंट्स कर रहे हैं.Hahaha. Loving this banter.
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) April 9, 2022
वहीं अगर दोनों की इस फिल्म 'रनवे 34' के बारे में बात करें तो ये फिल्म एक सच्च कहानी पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, कैरी मिनाती भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.@akshaykumar भी ने भी तो कानून तोड़ा है pic.twitter.com/Ii3ue54JKA
— Aarav Pandey (@AaravPandey4) April 9, 2022