scriptलगातार जमीने खरीद रहे अमिताभ बच्‍चन, पहले 33 और अब 25 बीघा जमीन के लिए खर्चे करोड़ों रूपये | Amitabh Bachchan Buy Agricultural Land In Muzaffarpur cost 15 crore | Patrika News

लगातार जमीने खरीद रहे अमिताभ बच्‍चन, पहले 33 और अब 25 बीघा जमीन के लिए खर्चे करोड़ों रूपये

locationमुंबईPublished: Dec 28, 2018 12:17:43 pm

Submitted by:

Riya Jain

अमिताभ बच्‍चन (amitabh bachchan) ने हाल में यूपी के काकोरी में मुज्जफरनगर गांव में 25 बीघा जमीन खरीदी है।

Amitabh Bachchan Buy Agricultural Land In Muzaffarpur cost 15 crore

Amitabh Bachchan Buy Agricultural Land In Muzaffarpur cost 15 crore

बॅालीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्‍चन (amitabh bachchan) ने हाल में यूपी के काकोरी में मुज्जफरपुर ( Muzaffarpur) गांव में 25 बीघा जमीन खरीदी है। इस जमीन की कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है। इस जमीन पर एक पक्का मकान बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक बच्‍चन के नाम चल रही दो कंपनियों सरस्वती इंटरटेनमेंट और बी-टीम स्पोर्ट्स के स्वामित्व ने 7 दिसंबर को इस जमीन की रजिस्ट्री करवाई है।

amitabh-bachchan-buy-agricultural-land-in-muzaffarpur-cost-15-crore

बता दें काकोरी क्षेत्र के आसपास की जमीनों की कीमत सबसे अधिक है। साथ ही आने वाले समय मे किसान पथ के आसपास स्थित जमीनों की कीमत कई गुना और बढ़ने की उम्मीद है।

 

amitabh-bachchan-buy-agricultural-land-in-muzaffarpur-cost-15-crore

आपको बता दें अमिताभ के पास इसी गांव में पहले से ही 33 बीघा जमीन और भी थी। कुल हिसाब लगया जाए तो उनके पास अब 58 बीघा जमीन हो गई है। गौरतलब है कि बच्चन साहब उत्‍तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले हैं। यही कारण है कि वह यहां कि मिट्टी से जुड़े रहना चाहते हैं। बिग बी की कई बचपन की यादें इस जगह से जुड़ी हैं।

 

amitabh-bachchan-buy-agricultural-land-in-muzaffarpur-cost-15-crore

ये जमीन ग्राम पंचायत चौधरी खेड़ा के मुज्जफरनगर में है। ये जमीनें अमिताभ बच्चन , जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के नाम पर है। इसके अलावा अगर अमिताभ बच्‍चन के काम की बात करें तो इन दिनों वह ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज मंजुले के साथ अपनी फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो