scriptअपनी फिल्म ‘पा’ को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन | Amitabh bachchan got emotional after remembering about Paa | Patrika News

अपनी फिल्म ‘पा’ को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

Published: Dec 06, 2015 03:50:00 pm

2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में बिग बी ने एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 12 साल के बच्चे का किरदार निभाया था, इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

Amitabh bachchan

Amitabh bachchan

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म पा को याद कर भावुक हो गये। आर.बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म पा को प्रदर्शित हुए छह साल बीत चुके हैं। अमिताभ फिल्म की यादों में खो गए।

फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अमिताभ के पिता का किरदार जबकि विद्या बालन ने अमिताभ की मां का किरदार निभाया है। यह फिल्म 12 साल के लड़के (अमिताभ बच्चन) ओरो की कहानी थी, जो दुर्लभ आनुवंशिक विकार से पीड़ित था। 

अमिताभ ने टि्वटर पर लिखा कि फिल्म पा को प्रदर्शित हुए छह साल बीत गए। अच्छा है। इस पर बाल्की ने मुझे कोई संदेश नहीं भेजा। फिल्म ने 2010 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई सम्मान हासिल किए। अमिताभ ने फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो