script16 साल पहले बहू ऐश्वर्या के नाम पर दिखाए हजारों सपने, बाद में अमिताभ बच्चन की वजह से सभी वादे हुए चकना-चूर | Amitabh Bachchan promised to open college in Aishwarya Rai name has broken | Patrika News
बॉलीवुड

16 साल पहले बहू ऐश्वर्या के नाम पर दिखाए हजारों सपने, बाद में अमिताभ बच्चन की वजह से सभी वादे हुए चकना-चूर

अमिताभ बच्चन अपने फैंस ने किया हुआ वादा हमेशा पूरा करते हैं। अमिताभ बच्चन ने कई साल पहले अपनी बहू ऐश्वर्या राय के नाम पर एक वादा किया था जिसे वो पूरा करने में नाकामयाब रहे हैं। आइए बताते हैं क्या था वो वादा?

मुंबईAug 08, 2024 / 12:26 pm

Kirti Soni

Amitabh Bachchan-Aishwarya Rai

Amitabh Bachchan-Aishwarya Rai

अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते हैं और फैंस से किए हुए सभी वादों को पूरा करते हैं। अमिताभ बच्चन ने कई साल पहले एक गांव को वादा किया था जिसे पूरा करने में वो नाकामयाब रहे। ये वादा 2008 में यानी 16 साल पहले अमिताभ ने एक गांव में गर्ल्स कॉलेज खोलने का किया था। अमिताभ बच्चन ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलाकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव में कॉलेज खोलने का वादा किया था। बाद में उनका वादा अधूरा ही रह गया और गांववालों ने खुद अपने लिए कॉलेज बनवाया।

अमिताभ बच्चन ने अधूरा छोड़ा गांव वालों से किया हुआ वादा

दौलतपुर गांव में बिग बी जो कॉलेज खोलने वाले थे उसे ऐश्वर्या बच्चन कन्या महाविद्यालय का नाम भी दिया गया था। ये उन छात्राओं के लिए था जो हाइर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी कर चुकी थीं। कॉलेज के लिए बड़ी प्लानिंग हुई इसके बावजूद बिग बी का वादा अधूरा ही रह गया। बाद में अमिताभ बच्चन ने इस कॉलेज के बनने का काम निष्ठा फाउंडेशन को सौंप दिया था। इस फाउंडेशन की कमान जया प्रदा के हाथ में थी फिर भी कॉलेज का काम अधूरा ही रह गया।


यह भी पढ़ें

हिन्दुस्तान का होकर बांग्लादेश में पूजा जाता है ये सुपरस्टार, अमिताभ बच्चन बन करता है दिलों पर राज

अमिताभ बच्चन के किए गए वादे को इसने दिया अंजाम

अमिताभ बच्चन की तरफ से कॉलेज का काम नहीं हुआ तो गांव वालों ने खुद ही ये बीड़ा उठाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दौलतपुर में बड़े डिग्री कॉलेज की स्थापना हो चुकी है।  जिस जमीन पर बिग बी कॉलेज बनवाने वाले थे, उससे करीब 500 मीटर की दूर स्थित जमीन पर गांव वालों ने कॉलेज का निर्माण किया है। इसका क्रेडिट गांव के टीचर सत्यवान शुक्ला को दिया जाता है। उनके भाई और पिता ने ही कॉलेज के लिए दस हजार वर्ग मीटर की जमीन भी दान दी।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / 16 साल पहले बहू ऐश्वर्या के नाम पर दिखाए हजारों सपने, बाद में अमिताभ बच्चन की वजह से सभी वादे हुए चकना-चूर

ट्रेंडिंग वीडियो