Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan दर्शन के लिए पहुंचे Siddhivinayak मंदिर, बोले- शांति और प्रेम बना रहे

Amitabh Bachchan: मुंबई के सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 05, 2024

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपना पूरा दिन मुंबई के सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ मंदिर में आशीर्वाद लेने में बिताया।

उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'धार्मिक दिव्यता, प्रार्थना और सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद पाने से भरा दिन… सिद्धिविनायक के मंदिरों के दर्शन… बाबुलनाथ और उसके बाद अपनेपन की असीम भावना… विश्वास… हमेशा शांति और प्रेम बना रहे।'

'सिद्धिविनायक मंदिर' का निर्माण मूल रूप से लक्ष्मण विथु और देउबाई पाटिल ने नवंबर 1801 में करवाया था। यह मंदिर गणेश को समर्पित है। इसमें सिद्धि विनायक के मंदिर के साथ एक छोटा मंडप है।

सबसे पुराने मंदिरों में से एक है बाबुलनाथ मंदिर

भगवान शिव को समर्पित बाबुलनाथ मंदिर महाराष्ट्र के गिरगांव चौपाटी इलाके के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। श्रद्धालु मंदिर तक चढ़ते हैं और शिवलिंग के दर्शन करते हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

4 नवंबर को, बिग बी ने दीपावली पर खान पान को लेकर भी विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि 'उपभोग से परहेज, जिसे जानबूझकर टाला जा रहा था, अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण टूट गया।'

एक और रविवार बीत गया…

बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'एक और रविवार बीत गया… और खान पान को लेकर जो परहेज मैं कर रहा था, उसे जानबूझकर टाल रहा था, वह अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण टूट गया… विश्वास यह था कि शायद मनोवैज्ञानिक रूप से मैं सही कर रहा था, लेकिन विशेषज्ञों से जांच करने पर पता चला कि इसका मेरे अनुमान से कोई लेना-देना नहीं था।'

उन्होंने कहा, 'एक राहत की बात है… कई बार जो हम सोचते हैं या मानते हैं कि वह हमारे लिए फायदेमंद है, मेडिकल रूप से नकारात्मक हो जाता है… और पूरी दुनिया अचानक बहुत बेहतर महसूस करती है… शरीर के लिए क्या अच्छा है या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले परामर्श करना सबसे अच्छा है… दवा और डॉक्टर्स के पास ज्ञान है… हम उसका पालन करते हैं… और अमल करते हैं और, हां… वे सही थे और हम गलत थे।'

यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम Diya Kumari के शाही मेहमान बने सिंगर Diljit Dosanjh, वीडियो इंटरनेट पर वायरल