scriptअस्पताल में एमडिट Amitabh Bachchan ने किया भगवान को याद, तस्वीर शेयर कर कहा- ईश्वर के चरणों में समर्पित | amitabh bachchan remembers god from the hospital shares picture | Patrika News

अस्पताल में एमडिट Amitabh Bachchan ने किया भगवान को याद, तस्वीर शेयर कर कहा- ईश्वर के चरणों में समर्पित

locationनई दिल्लीPublished: Jul 16, 2020 10:03:28 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

अस्पताल में रहने के बावजूद बिग बी सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। वह कुछ न कुछ शेयर करते हैं। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भगवान की तस्वीर शेयर की है।

amitabh_bachchan_post.jpg

Amitabh Bachchan post

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए। उसके बाद खबर आई उनके साथ-साथ घर के बाकी सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या शामिल हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही बच्चन परिवार के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया था। हालांकि बिग बी की सेहत अच्छी बनी हुई है। अस्पताल में रहने के बावजूद वह सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। वह कुछ न कुछ शेयर करते हैं। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भगवान की तस्वीर शेयर की है।
अमिताभ बच्चन ने भगवान की तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट (Amitabh Bachchan Instagram Account) से शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ईश्वर के चरणों में समर्पित’। इस तस्वीर के जरिए अमिताभ ने खुद को प्रभु के चरणों में समर्पित कर दिया है। बता दें कि ये तस्वीर विट्ठल रुक्मिणी जी की है, जिनका मंदिर महाराष्ट्र के भीमा नदी के तट पर बना हुआ है। बताया जाता है कि यह इकलौता ऐसा मंदिर है जहां श्रीकृष्ण को उनकी पत्नी रुक्मणी के साथ पूजा जाता है। बिग बी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के अलावा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा था…. ‘ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः। परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः।। यानी ‘सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराए आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।’
आपको बता दें कि बिग बी ने कोरोना पॉजिटिव (Amitabh Bachcan Corona Positive) होने की जानकारी भी खुद ही सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल वाले अध‍िक‍ारियों को जानकारी दे रहे हैं। परिवार और स्टाफ के सदस्यों का टेस्ट किया गया है जिसके रिपोर्ट का इंतजार है। जो भी लोग पिछले 10 दिन में मेरे संपर्क में आए हैं उनसे निवेदन है कि वो अपना टेस्ट करा लें।’
https://twitter.com/SrBachchan/status/1282002456063295490?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो