scriptतो इतने रुपए रखे जाते हैं बॉलीवुड स्टार्स की शादी के लिफाफों में, महानायक ने खोला राज | Amitabh bachchan reveals about bollywood stars marriage envelope | Patrika News

तो इतने रुपए रखे जाते हैं बॉलीवुड स्टार्स की शादी के लिफाफों में, महानायक ने खोला राज

locationमुंबईPublished: Dec 01, 2018 04:36:20 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

सभी यह सोचते होंगे कि इतने बड़े सेलेब्स को लिफाफे में तगड़ी रकम देते होंगे

Amitabh bachchan

Amitabh bachchan

बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है। पहले दीपिका-रणवीर विवाह बंधन में बंधे और अब प्रियंका-निक शादी कर रहे हैं। इस कतार में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी हैं। महानलायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड सेलेब्स की शादी को लेकर एक बड़ा राज खोला है। शादी में मेहमान आते हैं तो दूल्हा-दुल्हन को शगुन में लिफाफा देते हैं, जिसमें शगुन के रुपए रखे होते हैं। सभी यह सोचते होंगे कि इतने बड़े सेलेब्स को लिफाफे में तगड़ी रकम देते होंगे। अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया है कि उन लिफाफों में कितने रूपए रखे होते हैं।

मेहमानों के लिए शगुन का लिफाफा हमेशा एक समस्या:
अमिताभ ने कहा, ‘बॉलीवुड में शगुन के लिफाफे की एक रस्म है, जो हमेशा से चली आ रही है। बॉलीवुड की शादियों में आने वाले मेहमानों के लिए शगुन का लिफाफा एक समस्या रहता था। शादी में आने वाले मेहमान सिर्फ इसी दुविधा में फंसे रहते हैं कि इसमें कितने पैसे डाले जाएं और कितने नहीं।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘जूनियर आर्टिस्ट या मेकअप मैन अपने सीनियर सितारे या निर्माता की शादी में जाते हुए संकोच करते थे।’

तो इतने रुपए रखे जाते हैं बॉलीवुड स्टार्स की शादी के लिफाफों में, महानायक ने खोला राज

इतने रुपए रखते हैं शगुन के लिफाफे में:
अमिताभ ने बताया, ‘इस दुविधा और संकोच की वजह से शगुन के लिफाफे में 101 रुपए रखने का चलन हुआ और बड़े से लेकर छोटे तक सभी कलाकारों के लिए एक ही सीमा तय हो गई। इससे एकरूपता भी आई और किसी को हिचक भी नहीं होती।’

तो इतने रुपए रखे जाते हैं बॉलीवुड स्टार्स की शादी के लिफाफों में, महानायक ने खोला राज

जया को पसंद नहीं शादी में गुलदस्ता ले जाना:
अमिताभ ने बताया कि वो शादी में कपल के लिए अपने साथ एक बड़ा गुलदस्ता ले जाना पसंद करते हैं लेकिन जया बच्चन इसे पसंद नहीं करती। अमिताभ का कहना है कि जया मानती हैं कि गुलदस्ते फेंक दिए जाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो