नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2022 09:56:15 am
Riya Jain
केबीसी ( kbc ) के हाल में आए एक एपिसोड में पर रुचि नाम की एक कंटेस्टेंट संग खेलते हुए काफी दिलचस्प बातों का जिक्र हुआ। साथ ही अमिताभ ( amitabh bachchan ) ने बताया कि कैसे उनके सरनेम 'बच्चन' का निर्माण हुआ।
बॅालीवुड की शहंशाह अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan ) आज इस उम्र के पढ़ाव पर भी काम से दूर नहीं हैं। इन दिनों वह टीवी के मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ( kaun banega crorepati ) होस्ट कर रहे हैं। इसी के साथ बिग बी जल्द ही राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म 'ऊंचाई' ( Uuinchai ) में नजर आएंगे। केबीसी ( kbc ) के हाल में आए एक एपिसोड में पर रुचि नाम की एक कंटेस्टेंट संग खेलते हुए काफी दिलचस्प बातों का जिक्र हुआ। साथ ही अमिताभ ने बताया कि कैसे उनके सरनेम 'बच्चन' का निर्माण हुआ।