script

जब 14 साल की लड़की पर फिदा हो गए थे अमजद खान, मां को भेज…

locationमुंबईPublished: Nov 14, 2018 12:39:34 pm

Submitted by:

Amit Singh

संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी स्टारर फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह यानी अमजद खान की एक ऐसा नाम है जो जिसकी शानदार एक्टिंग और दमदार डायलॉग्स लोगों के सिर पर ऐसे छाए कि आज तक याद किए जाते हैं।

amzad khan

amzad khan

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमजद खान का जन्म 12 नवम्बर 1940 में हुआ था उन्होंने अपने लंबे अभिनय के सफर में सैकड़ो फिल्मों में काम किया। साथ ही अंग्रेजी की फिल्म ‘द परफेक्ट मर्डर’ में भी उन्होंने एक सेठ का किरदार निभाया था। वे विलेन की भूमिका को दमदार तरीके से निभाने के लिए प्रसिद्ध थे। संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी स्टारर फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह यानी अमजद खान की एक ऐसा नाम है जो जिसकी शानदार एक्टिंग और दमदार डायलॉग्स लोगों के सिर पर ऐसे छाए कि आज तक याद किए जाते हैं। फिल्म ‘शोले’ और ‘मुक़द्दर का सिकंदर’ ने अमजद को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। बड़े पर्दे पर अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाला यह एक्टर 27 जुलाई 1992 के दिन दुनिया को अलविदा कह गया। अपनी दमदार भूमिकाओं के चलते अमजद खान आज भी याद किये जाते हैं।

amzad khan

लव लाइफ
मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाले अमजद खान की 1972 में शेहला खान से लव मैरिज हुई थी। एक इंटरव्यू में शेहला ने अपनी लव स्टोरी सुनाई। उन्होंने बताया, ‘अजमद और मेरा परिवार आसपास ही रहते थे। मैं और अमजद एक ही स्पोर्टस क्लब में खेलने आया करते थे। जब मैं स्कूल में पढ़ती थी तो एक बार मेरी मुलाकात अमजद से हुई। उन्होंने मुझसे मेरे नाम (शेहला) का मतलब पूछा था। मैं जवाब न दे सकी तो उन्होंने ही बताया कि तुम्हारे नाम का मतलब है ‘काली आंखों वाला शख्स’। इसी दौरान अमजद ने शेहला से उनकी उम्र भी पूछी। शेहला ने कहा, मैं 14 साल की हूं। यह सुनकर उन्होंने कहा, ‘जल्द ही तुम बड़ी हो जाओ, क्योंकि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।’

amzad khan

पिता ने कर दिया था रिश्ते से मना
शेहला बताती हैं,’जब मैं 10वीं में पढ़ती थी तो अमजद ने अपनी मां को मेरे घर रिश्ता लेकर भेजा, लेकिन मेरे पिता ने साफ मना कर दिया था। हालांकि, चोरी-छिपे हमारी मुलाकातें होती रहीं और आखिरकार 1972 में हमने शादी कर ली।’

ट्रेंडिंग वीडियो