नए साल की शुरुआत के साथ ही अंकित के घर में इतनी बड़ी खुशी आई।
फिल्म 'आशिकी-2' फेम के सिंगर अंकित तिवारी के घर एक प्यारे से बेटी ने जन्म लिया। अंकित ने पल्लवी शुक्ला के साथ 23 फरवरी,2018 को कानपुर में शादी की थी। पल्लवी प्रोफेशन से इंजीनियर हैं। वहीं अब नए साल के साथ ही Ankit Tiwari के घर में खुशियों ने कदम रखा है।
The best gift god gave me this year is my daughter. Welcome to the world little girl. And tons of thanks to my mentor @MaheshNBhatt Sir for giving her name Ms. ARYAA. Feeling blessed and proud. pic.twitter.com/snV41HjMes
— ANKIT TIWARI (@officiallyAnkit) January 3, 2019
नए साल की शुरुआत के साथ ही उनके घर में इतनी बड़ी खुशी आई। अंकित और पल्लवी ने अपने बेटी का नाम Aryaa Tiwari रखा है। अंकित ने बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ काफी खुर नजर आ रहे हैं।
अंकित की बेटी आर्या का जन्म 28 दिसंबर, 2018 को हुआ। लेकिन उन्होंने 6 दिन बाद अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट की है। बात दें के अंकित ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में हिट गाने गाए थे। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता फिल्म 'आशिकी-2' के गानों से मिली। अंकित के फैंस उनकी पिता बनने की खबर से काफी खुश नजर आ रहे हैं।