ऐसी क्या मजबूरी कि फिल्म स्क्रीनिंग पर ऑटो में पहुंचे अनुपम खेर? एक्टर को देख हैरान रह गए लोग
नई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 02:38:04 pm
Anupam Kher Movie Screening: इन दिनों अनुपम खेर अपनी फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इस बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑटो की सवारी करते नजर आ रहे हैं।


anupam kher
Anupam Kher Movie Special Screening: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री नीना गुप्ता की अपकमिंग फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' जल्द ही थिएटर में उतरने के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे खूब पसंद किया गया। ट्रेलर में अनुपम खेर और नीना गुप्ता के बीच कमाल की बॉन्डिंग ने लोगों का दिल जीता था। यह फिल्म एक आम आदमी की जिंदगी पर बनी मसाला मूवी है, जिसे जयन वेणुगोपालन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। पिल्म के प्रोमोशन को लेकर पूरी स्टारकास्ट पसीना बहा रही है। अब इस बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग अजीबो- गरीब सवाल पूछ रहे हैं।