इस पर एक यूजर ने कमेंट किया- मेरे पास अभी भी लैंडलाइन है।
एक अन्य यूजर ने लिखा- डमी फोन से खेल रही हो। छोटी बच्ची हो क्या?
एक शख्स ने लिखा- कोई प्लीज 911 को फोन कर दो। यहां आग लग गई है। इसी तरह ढेरों यूजर्स ने अनुषा की इन बोल्ड तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।Anusha Dandekar broke all limits of boldness, people were uncontrollable after seeing bikini look https://t.co/G7sflMphXX
— News Naveen (@newssnaveen) June 13, 2022
अनुषा हाथ में लैंडलाइन फोन भी पकड़े नजर आईं। फैंस ने फोटोज पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।
अनुषा दांडेकर की इन बेहद बोल्ड फोटो से उनकी हॉटनेस का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अनुषा अपने फैन्स के लिए अक्सर ऐसे बोल्ड लुक पेश करती रहती हैं। तस्वीरों को देख नहीं कह सकता कि अनुषा 40 साल की हैं। इस लुक में अनुषा से नजरें हटाना भी मुश्किल हो गया है।