विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड के बाबा नीम करोली आश्रम पहुंचे
नई दिल्लीPublished: Nov 19, 2022 12:30:29 pm
Virat kohli and Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी बेटी वामिका (vamika) के साथ उत्तराखंड (uttarakhand) में हैं। नैनीताल से तीनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर सामने आई हैं। दोनों ने साथ मिलकर अपने सभी फैंस को ऑटोग्राफ (virat kohli autograph) दिए और गरीबों में कंबल बांटे। इन तीनों की तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे इनोशनल।


Anushka Sharma and Virat Kohli with Vamika
(entertainment) बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress)अनुष्का शर्मा (anushka sharma) ने अपने पति विराट कोहली (virat kohli) और बेटी वामिका कोहली (vamika kohli) के साथ उत्तराखंड (uttarakhand) की ताजी हवा का आनंद लेने गए हैं। अनुष्का और विराट के कभी फैंस ने उन्हें देखते ही घेर लिया। फैंस ने उनके फोटो खिचवाई और ऑटोग्राफ (virat kohli autograph) (anushka sharma autograph) भी लिए।