अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में जूनियर बच्चन गंगाराम चौधरी की भूमिका में नजर आएंगे जो एक मुख्यमंत्री हैं और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। जेल में रहने के दौरान उन्हें कई मुश्किलें उठानी पड़ती हैं। गंगाराम आठवीं पास हैं और इस दौरान जेल से ही 10वीं पास करने का फैसला करते हैं। अब गंगाराम जेल से दसवीं की परीक्षा में सफल होते हैं या नहीं यह फिल्म के रिलीज के बाद ही पता लग सकता है। जो कि 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
कौन प्रवीण तांबे
'कौन प्रवीण तांबे' एक बायोपिक है, जिसमें श्रेयस तलपड़े धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में श्रेयस क्रिकेटर प्रवीण तांबे के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें अभिनेता के काम को काफी पसंद किया गया। फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' 1 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी।
माई
साक्षी तंवर को इस नेटफ्लिक्स सीरीज में देखा जा सकता है. इसमें वह ऐसे किरदार में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्हें पहले नहीं देखा गया है। 'माई' 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है। साक्षी के साथ 'माई' में विवेक मुशरान, वामिका गब्बी, अनंत विधात, राइमा सेन, अंकुर रतन, प्रशांत नारायण, वैभव राज गुप्ता और सीमा पाहवा नजर आएंगे।
'द लास्ट बस'
'द लास्ट बस' एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी एक रोबोट और बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। फिल्म में रोबोट बच्चों पर हमला करता हुआ दिखाई देगा। इस समस्या का हल बच्चे मिलकर साइंस की मदद से निकाले हैं और ये देखना ही काफी मजेदार होगा। ये फिल्म 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
गुल्लक 3
'गुल्लक' पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है और अब इसका तीसरा पार्ट आ रहा है। पलाश वासवानी के निर्देशन में बनी यह सीरीज एक टीवीएफ क्रिएशन है। जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता रजवार सहित इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'गुल्लक 3' का प्रीमियर सोनी लिव पर सात अप्रैल को होने वाला है।
यह भी पढ़ें
'Thor' का आखिर तक साथ निभाने वाला ये एक्टर 'RRR' का निकला खूंखार विलेन, जानें कौन है ये हॉलीवुड स्टार
अभय-3
कुणाल खेमू और आशा नेगी की एक्शन थ्रिलर सीरीज अभय सीजन 3 भी अप्रैल महीने में ही रिलीज होने वाली है। 8 अप्रैल से इसे जी 5 पर देखा जा सकेगा। इसके पहले दो सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा था।