scriptएक्टर Arjun Kapoor ‘OHM Live’ शो के जरिए Covid-19 के लिए इक्ट्ठा करेंगे पैसा, शामिल होंगी कई बड़ी हस्तियां | Arjun Kapoor To Help Covid-19 People Through Charity Show OHM Live | Patrika News

एक्टर Arjun Kapoor ‘OHM Live’ शो के जरिए Covid-19 के लिए इक्ट्ठा करेंगे पैसा, शामिल होंगी कई बड़ी हस्तियां

locationनई दिल्लीPublished: May 29, 2020 06:13:10 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

इवेंट के जरिए कोविड-19 ( Covid-19 ) के किया जाएगा धन इक्ट्ठा
इस ग्लोबल इवेंट ( Global Event ) का हिस्सा बनने जा रहे हैं एक्टर अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor )
इवेंट में 150 देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां लेंगी भाग

Arjun Kapoor To Help Covid-19 People Through Charity Show OHM Live

Arjun Kapoor To Help Covid-19 People Through Charity Show OHM Live

नई दिल्ली। बॉलीवुड के कई स्टार्स कोरोनावायरस ( coronavirus ) से देश को मुक्त कराने में अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं। इंडस्ट्री के कई सितारों ने पीएम राहत कोष ( PM Cares Fund ) में लोगों की मदद के लिए करोड़ो का दान दे रहें है। ।कलाकारों की तरफ से जिस भी प्रकार सहायता हो रही है। वह कर रहे हैं। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि अभिनेता अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) एक ग्लोबल इवेंट ( Global Event ) का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

View this post on Instagram

⏭️

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

इस ग्लोबल इवेंट ( Global Event ) के जरिए कोरोनावायरस पीड़ितो के लिए फंड ( Fund For Coronavirus People ) जमा किया जा रहा है। इस इंवेट का नाम OHM Live रखा गया है। इस पूरे ही इवेंट में 150 मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल हस्तियां शमिल होगीं। यह एक ऑनलाइन लाइव शो ( Online Show ) होगा। जहां पर सभी स्टार्स लोगों से कोविड-19 ( charity for covid-19 ) के लिए चैरिटी करने की अपील करेंगे। इवेंट से प्राप्त होने वाली धनराशि को कोरोनावायरस पीड़ितो ( Coronavirus ) पर खर्चा किया जाएगा। इवेंट को लेकर एक्टर अर्जुन कपूर ( Actor Arjun Kapoor ) का कहना है कि उन्हें ‘बतौर जागरुक नागरिक हम सभी को वैश्विक महामारी के दौर में अपनी थोड़ी भूमिका अदा करनी है। जिससे लोगों की मदद हो सके। वैश्वकि संकट ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इससे पूरी दुनिया प्रभावित है।’

अर्जुन ने यह भी कहा कि ‘इस महामारी ने हमें सिखाया है कि हम दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे लोगों से आसानी से जुड़ सकते हैं। इस इवेंट का हिस्सा बनना उनके लिए एक गर्व की बात है।’ उन्होंने बताया कि ‘इवेंट से जो भी राशि प्राप्त होगी वह रकम ग्लोबल गिफ्ट फाउंडेशन ( Global Gift Foundation ), दुबई केयर्स ( Dubai Cares ) और फ्रंट पर रहकर काम करने वालों तक दी जाएगी।’ लाइव शो में इंटरनेशनल स्टार्स ( International Stars ) दुआ लिपा ( dua lipa ), मलूमा ( Maluma ) , निकी जम ( nicky jam ) जैसन डेरूलो ( jason derulo ) के साथ-साथ भारतीय सिनेमा जगत से करण जौहर ( Karan Johar ), जैकलीन फर्नांडीस ( Jacqueline Fernandez ) समेत 150 सेलिब्रेटीज इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो