scriptदर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी अर्जुन पटियाला…: कृति सैनन | Arjun Patiala will make audience smile: Kriti Sanon | Patrika News

दर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी अर्जुन पटियाला…: कृति सैनन

Published: Dec 03, 2017 02:16:26 pm

दर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी ‘अर्जुन पटियाला…’: कृति सैनन
 

Kriti_Sanon

Kriti_Sanon

अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘अर्जुन पटियाला…लार्जर दैन लाइफ’ लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी। इस साल फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के साथ सिनेप्रेमियों का दिल जीतने वाली कृति नई फिल्मों को लेकर उत्साहित हैं। कृति ने बताया, ‘लेकिन फिलहाल मैं केवल ‘अर्जुन पटियाला…’ की बात कर सकती हूं, जिसमें दिलजीत दोसांझ हैं। इसमें थोड़ा हास्य का पुट है, जो आपको मुस्कुराने, हंसने और ठहाका लगाने पर मजबूर कर देगी।’

उन्होंने कहा कि वह बेहद उत्साहित हैं क्योंकि वह दिलजीत के साथ पहली बार काम काम कर रही हैं और वह बेहतरीन अभिनेता हैं। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। कृति इस सप्ताह की शुरुआत में ‘स्केचर्स स्ट्रीट’ के संग्रह को लांच करने के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में थीं।

पद्मावती विवाद में कूदी कृति
दीपिका की फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को लेकर हो रहे विवाद में अब कृति सेनन भी कूद पड़ी हैं। कृति सेनन ने कहा है कि फिल्म ‘पद्मावती’ में राजपूत महारानी पद्मिनी की भूमिका निभाने को लेकर दीपिका पादुकोण को दी जाने वाली धमकियां ‘डरावनी’ और ‘अस्वीकार्य’ हैं।

कृति ने कहा कि एक अभिनेत्री के तौर पर विभिन्न चरित्रों को पर्दे पर निभाना उनका काम है और दीपिका को हाल में मिली धमकियों के चलते वह अब कोई भूमिका निभाने से पहले दो बार सोचेंगी। उन्होंने ‘फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवाडर्स’ के इतर कहा, ‘फिल्म उद्योग का हिस्सा होना और जो कुछ हो रहा है उसे देखना बहुत डरावना है। आगे उन्होंने कहा अभिनय हमारा काम है और हम चरित्रों को निभाते हैं जो कि हमारा काम है। मैं भविष्य में ऐसा कोई चरित्र निभाने से डरूंगी जो जिससे कोई आहत हो, सार्वजनिक रूप से मुझे कोई भी मौत की धमकी दे सकता है।’

वहीं, यामी ने कहा कि फिल्म को लेकर पूरा विवाद ‘हैरान करने वाला’ है और वह उम्मीद करती हैं कि चीजों का जल्द समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह अस्वीकार्य है’। यह जिस तरह से चल रहा है, वह अस्वीकार्य है। यह हैरान करने वाला है। मैं वास्तव में उम्मीद करती हूं कि जल्द कोई समाधान निकल आएगा क्योंकि कोई भी फिल्म काफी मेहनत से बनती है।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो