script

Article 15: रिलीज से पहले ही आयुष्मान की फिल्म पर गिरी गाज, निराश हो सकते हैं फैंस

locationमुंबईPublished: Jun 26, 2019 04:52:53 pm

Submitted by:

Amit Singh

‘आर्टिकल 15’ में दिखाया गया है कि समाज में जातिगत भेदभाव किस तरह से फैला हुआ है।

article 15 scene

article 15 scene

फिल्मकार अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ ( Article 15 ) को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने पांच सुझाए गए संशोधनों के बाद यूए प्रमाणपत्र दिया है। ‘आर्टिकल 15’ में दिखाया गया है कि समाज में जातिगत भेदभाव किस तरह से फैला हुआ है। फिल्म के निर्माताओं ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (एडब्ल्यूबीआई) से एक अनुपालन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया और फिल्म की शुरुआत में डिसक्लेमर के साथ हिंदी में एक वॉयसओवर जोड़ा। इसके बाद सेंसर ने आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म को अभिभावकीय सलाह के साथ अप्रतिबंधित सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए सही पाया।

article-15-got-ua-certificate-from-censor-board

सीबीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए संशोधनों में आग में एक झंडे के गिरने के एक दृश्य को हटाया गया, कुछ गालियों को हटाया गया और इसके साथ ही मारपीट के दृश्यों को 30 प्रतिशत कम किया गया।

 

130.37 मिनट लंबी इस फिल्म में ईशा तलवार, एम नास्सर, मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मुहम्मद जीशान अयूब भी शामिल हैं। बनारस मीडिया वर्क्‍स और जी स्टूडियोज ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।

ट्रेंडिंग वीडियो