scriptआशा भोसले ने लोगों से की मदद की अपील, कहा- हर नागिरक को 100 रुपये पीएम केयर्स में दान करने चाहिए | Asham Bhosle appeal to people atleast donate 100 rupess in pm cares | Patrika News

आशा भोसले ने लोगों से की मदद की अपील, कहा- हर नागिरक को 100 रुपये पीएम केयर्स में दान करने चाहिए

locationनई दिल्लीPublished: Apr 07, 2020 04:29:57 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

हाल ही में सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) ने लोगों से अपील की है कि वो मदद के लिए आगे आएं।

asha_bhosle.jpg
नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में भी ये खतरनाक रूप ले चुका है। संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन इससे बचने के लिए हर कोशिश की जा रही है। कई लोग आर्थिक सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। बॉलीवुड से कई एक्टर्स ने पीएम केयर्स फंड में करोड़ों रुपए दान किए हैं। साथ ही लोग बाकी लोगों से भी मदद के लिए आगे आने को कह रहे हैं।
अब हाल ही में सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) ने लोगों से अपील की है कि वो मदद के लिए आगे आएं। आशा भोसले ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘कुछ नहीं तो लोगों को सिर्फ 100 रुपये की ही मदद करनी चाहिए। पीएम केयर्स फंड में दान करने के लिए आगे आना चाहिए। अगर देश के 130 करोड़ लोग ऐसा करेंगे तो कुल मिलाकर राशि 13,000 करोड़ हो जाएगी। इससे मदद में काफी सहायता मिलेगी।’
आपको बता दें कि बॉलीवुड से अबतक अक्षय कुमार, शाहरुख खान, कटरीना कैफ, सारा अली खान, आलिया भट्ट विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मनीष पॉल, कृति सैनन, गायक गुरु रंधावा, रैपर बादशाह, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर, करण जौहर ने पीएम केयर्स फंड में सहायता राशि दान की है। वहीं साउथ इंडस्ट्री से भी कई एक्टर्स ने राशि दान की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो