Tiger 3: सलमान खान की टाइगर-3 से जुड़े एवेंजर्स: एंडगेम के ये शख्स, हॉलीवुड में है चर्चित नाम
मुंबईPublished: Jun 24, 2023 06:28:05 pm
Tiger 3: सलमान खान की फिल्म Tiger 3 से जुड़ी ये अपडेट सुनकर फैन्स खास एक्साइटेड हैं। क्या आप एवेंजर्स:एंडगेम और टाइगर-3 का कनेक्शन जानते हैं?


सलमान खान और कैटरीना कैफ
Tiger 3: बॉलीवुड के स्टार सलमान खान की टाइगर-3 को लेकर फैन्स के बीच खास एक्साइटमेंट है। टाइगर सीरीज को फैंस ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म टाइगर 3 को लेकर जो अपडेट्स सामने आई है। इससे उनका क्रेज फैंस के बीच बढ़ता ही जा रहा है। पहले इस फिल्म में किंग खान का कैमियो था। अब इस फिल्म का कनेक्शन एवेंजर्स: एंड गेम से जोड़ा जा रहा है।