scriptBirthday Special: ट्रेन में गाना गाता था ये फेमस एक्टर, डेब्यू से बना सुपरस्टार, जानें कौन है ये | Ayushmann Khurrana birthday actor sing a song in train debut film blockbuster | Patrika News
बॉलीवुड

Birthday Special: ट्रेन में गाना गाता था ये फेमस एक्टर, डेब्यू से बना सुपरस्टार, जानें कौन है ये

Birthday Special: बॉलीवुड का फेमस एक्टर जिनसे अपनी जिंदगी में कई परेशानियों का सामना डटकर किया हैं। 2012 में इन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा और पहली फिल्म से ही छा गए।

मुंबईSep 14, 2024 / 08:47 am

Priyanka Dagar

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana Birthday

Birthday Special: बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में देने वाला ये एक्टर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहा है। अपने दम पर इन्होंने कई हिट और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इनकी एक फिल्म में ऐसा सस्पेंस दिखाया गया था कि एक पल को लोग फिल्म ‘द्रश्यम’ का सस्पेंस भूल गए थे। इनकी फिल्में जितनी हंसी और मजाक वाली होती हैं उतना ही ये अपनी फिल्मों से दर्शकों को सोशल मैसेज देने में कामयाब हो जाते हैं। हम बात कर रहे हैं ड्रीम गर्ल और बधाई हो एक्टर आयुष्मान खुराना की। ये किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज हम इनके बर्थडे पर इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं…

आयुष्मान खुराना का नाम तीन साल की उम्र में बदला (Ayushmann Khurrana Birthday)

आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 2084 को चंडीगढ़ में हुआ था। आयुष्मान का असली नाम निशांत खुराना था। लेकिन जब वह तीन साल के हुए तो उनके माता-पिता ने उनका नाम बदलकर आयुष्मान खुराना रख दिया। जब एक्टर 5 साल के थे, तभी से एक्टर ने थिएटर ज्वाइन कर लिया था। एक्टिंग और बॉलीवुड में आने से पहले आयुष्मान ने रियलिटी शो का हिस्सा रहे, एंकर बने, जज बने और शो का विनर तक बने हैं। उनकी जिंदगी का ये लंबा सफर उनकी फिल्मों की तरह ही फिल्मी रहा है। आयुष्मान ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं आयुष्मान को गाने का काफी शौक है। कहा जाता है कि आयुष्मान फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ट्रेन में गाना गाते थे। 
Ayushmann Khurrana Birthday

2022 रहा आयुष्मान के लिए वरदान

आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। स्पर्म डोनेशन को लेकर समाज में फैले स्टिग्मा को भी उन्होंने इस फिल्म से दूर कर दिया था। इस फिल्म को आज भी लोग याद करते हैं। फिर आयुष्मान नौटंकी साला, बरेली की बर्फी, हवाईजादा, शुभ मंगलम सावधान, ड्रीम गर्ल,अंधाधुन जैसी फिल्मों में आकर छा गए। फिर साल 2022 तो आयुष्मान के करियर के लिए वरदान साबित हुआ। इस साल एक्टर की फिल्म ‘बधाई हो’ ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। उनकी इस फिल्म ने बजट से लगभग 9 गुना ज्यादा कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special: ट्रेन में गाना गाता था ये फेमस एक्टर, डेब्यू से बना सुपरस्टार, जानें कौन है ये

ट्रेंडिंग वीडियो