scriptबॉलीवुड की ‘हिट मशीन’ बनने के बाद अब आयुष्मान करना चाहते हैं ये काम, बड़े-बड़े स्टार्स की हो जाएगी छुट्टी | ayushmann khurrana wants to direct and produce movies | Patrika News

बॉलीवुड की ‘हिट मशीन’ बनने के बाद अब आयुष्मान करना चाहते हैं ये काम, बड़े-बड़े स्टार्स की हो जाएगी छुट्टी

locationमुंबईPublished: Nov 10, 2019 02:49:25 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने करीब 7 साल पहले फिल्म ‘विक्की डोनर’ (vicky donor) से कॅरियर की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी।

Ayushmann khurrana

Ayushmann khurrana

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने करीब 7 साल पहले फिल्म ‘विक्की डोनर’ (vicky donor) से अपने कॅरियर की शुरूआत की। पहली ही फिल्म से वे सुर्खियों में आ गए थे। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी। सभी फिल्मों में उन्होंने अपने किरदारों के साथ प्रयोग किया। हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘बाला’ (Bala) में भी उन्होंने अलग तरह का किरदार निभाया। इस फिल्म को भी दर्शकों और फिल्म समीक्षकों का प्यार मिल रहा है। अब एक्टर इससे एक कदम और आगे बढ़ने की सोच रहे हैं। वे अब डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाना चाहते हैं।

लिखना चाहते हैं किताब
आयुष्मान हाल ही एक शो पर पहुंचे। यहां उन्होंने खुलकर अपने मन की बात कही। एक्टर को कविताएं लिखने का शौक है। वह कई बार सोशल मीडिया पर भी अपनी कविताएं शेयर करते हैं। शो पर उन्होंने कहा, ‘मैं कविताओं की एक किताब लिखना चाहता हूं। साथ ही मैं एक स्क्रिप्ट भी लिखना चाहता हूं। इसके अलावा फिल्मों का निर्देशन करने के साथ उन्हें प्रोड्यूस करने की भी ख्वाहिश है।’

बॉलीवुड की 'हिट मशीन' बनने के बाद अब आयुष्मान करना चाहते हैं ये काम, बड़े-बड़े स्टार्स की हो जाएगी छुट्टी

अधिक निडर और आश्वस्त हो जाते हैं
आयुष्मान ने कहा, ‘मुझे डर नहीं लगता। लेकिन जब आप एक के बाद एक हिट फिल्में देते हैं, तो निर्माता यह सोच कर आश्वस्त हो जाते हैं कि उनकी फिल्म की शुरुआत बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी रहेगी, जिसमें मैं काम करूंगा। मेरे ख्याल से सफल फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद आप अधिक निडर और अधिक आश्वस्त हो जाते हैं। आपको पता होता है कि आपका पिछला चयन सही साबित हुआ है। यह आपको अधिक जोखिम उठाने के लिए प्रेरित करता है।’

बॉलीवुड की 'हिट मशीन' बनने के बाद अब आयुष्मान करना चाहते हैं ये काम, बड़े-बड़े स्टार्स की हो जाएगी छुट्टी

मेरी फिल्में आम आदमी की सोच का नेतृत्व
अपने कॅरियर के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा,’मैंने अपना पूरा कॅरियर घमंड के अभाव में खड़ा किया है। वास्तव में यथार्थवाद ही मुझे आकर्षित करता है। हमने कई सालों तक परफेक्ट हीरो देखे हैं। एक आम आदमी की तमन्ना उनके जैसा बनने की होती है लेकिन, वे उनके जैसे नहीं बन सकते। ऐसे में उन्हें खुद पर भरोसा दिलाने के लिए, उनकी खामियों का महिमा मंडन करने के लिए किसी की जरूरत है। मेरा मानना है कि मेरी फिल्में वैसी ही हैं, जो उनकी सोच का नेतृत्व करती है।’

‘बाला’ ने दो दिन में ही निकाली लागत
आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म एक्टर के अब तक के कॅरियर की सबसे बड़ी ओपनर मूवी बन गई है। पहले दिन इस फिल्म ने 10.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में 60 फीसदी का इजाफा देखा गया। दूसरे दिन फिल्म ने 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में दो दिनों में फिल्म 25.65 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। खास बात है कि इस फिल्म का बजट कुल 25 करोड़ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो