बॉलीवुड के एक्शन खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की रिलीज का खुलासा हो चुका है। उनकी फिल्म अगले साल ईद 2024 के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ भी दिखाई देंगे।
हालांकि 'बड़े मियां छोटे मियां' के अलावा भी अक्षय कुमार की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) की है। इस फिल्म को फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है। 'हेरा फेरी 3' कॉमेडी से पहले इसके दो पार्ट फैंस को गुदगुदा चुके हैं।
अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' (OMG 2) भी जल्द रिलीज होने वाली है। हालांकि पिछले दिनों खबर आई थी कि मेकर्स इसकी रिलीज को लेकर कन्फ्यूज हैं कि 'ओह माय गॉड 2' को थिएटर्स में रिलीज किया जाए या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर। जल्द ही मेकर्स इसका खुलासा कर सकते हैं।
अक्षय कुमार तमिल सुपरस्टार सूर्या की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सोरारई पोटरु' (Soorarai Pottru) की हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे। हालांकि इस फिल्म पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
अक्षय कुमार जल्द ही मराठी फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे। अक्षय की इस मराठी फिल्म का नाम 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' (Vedant Marathe Veer Daudale Saat) होगा। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर करेंगे।
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'कैप्सूल गिल'(Capsule Gill) पर काम भी जल्द शुरू होगा। पिछले सान ही 'कैप्सूल गिल' का फर्स्ट लुक आया था, जिसमें अक्षय सरदार के गेटअप में सिर पर पगड़ी और चेहरे पर बड़ी दाढ़ी रखे हुए पीली राजदूत पर सवार नजर आए थे।
अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' काफी हिट हुई थी। फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर दिखाई दी थीं। अब मेकर्स इस फिल्म का तीसरा पार्ट 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) लाने की तैयारी कर रहे हैं।
इसके अलावा अक्षय कुमार के पास एक और फिल्म है, जिसका नाम 'खेल-खेल' (Khel-Khel) होगा। इस फिल्म में एक्टर के साथ तापसी पन्नू और वाणी कपूर स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगी। फिलम की ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।
Jyoti Singh