बॉलीवुड

हिन्दी में भी “बाहुबली”का बोलबाला, हिंदी वर्जन ने कमाए 100 करोड़

डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म “बाहुबली” के हिन्दी वर्जन ने 100 करोड़ का आंकडा पार कर नया
रिकॉर्ड बना लिया है….

Aug 05, 2015 / 12:38 pm

सुधा वर्मा

bahubali

मुंबई। डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म “बाहुबली” ने पूरे दुनिया में कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हें। वहीं फिल्म के हिन्दी वर्जन ने 100 करोड़ का आंकडा पार कर नया रिकॉर्ड बना लिया है।

अब बाहुबली साउथ की पहली ऎसी फिल्म बन गई है जिसके हिन्दी वर्जन ने 100 करोड का आंकड़ा पार कर 105.03 करोड़ का बिजनेस किया हो।

बाहुबली से पहले रजनीकांत की फिल्म “रोबोट” के हिन्दी वर्जन ने 26 करोड़ का बिजनेस किया था। आपको बता दे कि बाहुबली का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बिजनेस 504.34 करेाड़ रूपय है।



“बाहुबली” ने तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

सुपरहिट फिल्म “बाहुबली” ने 50,000 वर्ग फुट से अधिक का सबसे बड़ा पोस्टर बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

गौरतलब है कि फिल्म “बाहुबली:द बिगनिंग” ने केवल नौ दिनों में 300 का आंकड़ा पार कर बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिए हैं। फिल्म में प्रभास, राणा डुग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने मुख्य भुमिका निभाई है।

Home / Entertainment / Bollywood / हिन्दी में भी “बाहुबली”का बोलबाला, हिंदी वर्जन ने कमाए 100 करोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.