बॉलीवुड

Bharat Movie Teaser: बाबू जी कहते थे, कुछ रिश्ते जमीन से होते है और कुछ खून से

इसमें आजादी के समय से अब तक की कहानी को दिखाया गया है। जो दो एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है।

Aug 15, 2018 / 05:57 pm

Rahul Yadav

Salman KHan

सलामान खान अपनी अपकमिंग मूवी ‘भारत’ को लेकर शुरु के दिनों से ही चर्चा में हैं। पहले तो वह प्रियंका चोपड़ा का फिल्म को बीच में छोड़कर चले जाने से काफी सुर्खियां बटोरते हुए नजर आए थे। इसके बाद फिल्म मेकर्स ने कैटरीना कैफ को कास्ट किया। अब ऐसे में मूवी का टीजर जारी किया गया है। हाल ही में इसका पहला लुक भी रिलीज किया गया है। जिसे फैंस बेहद अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं।

https://twitter.com/Bharat_TheFilm?ref_src=twsrc%5Etfw

सलमान की मूल आवाज सुनाई दे रही है

टीजर में सलमान खान की आवाज में फिल्‍म का मूल संदेश सुनाई दे रहा है। इसमें मूवी की कोई भी लुक नहीं दिखाई दे रही है। वह कहते सुनाई दे रहे है कि ‘बाबूजी कहते थे, कुछ रिश्‍ते जमीन से होते हैं और कुछ रिश्‍ते खून से, मेरे पास दोनों ही थे।’ वहीं इस मूवी का निर्देशन अली अब्‍बाज जफर कर रहे हैं। इसे सलमान खान के जीजा अतुल अग्‍निहोत्री और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह फिल्‍म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

INDEPENDENCE DAY 2018: स्कूल के बच्चों संग आजादी का जश्न मना रहे रणवीर, यूं लहराया तिरंगा

INDEPENDENCE DAY 2018: अमिताभ बच्चन ने कुछ इस अंदाज में फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

महिला संग छेड़छाड़ के बाद अब गाली-गलौच को लेकर कानूनी मसले में फंसे सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य

ये भी आएंगे नजर

फिल्म ‘भारत’ में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्‍बू और सुनील ग्रोवर भी लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं यह फिल्म सलमान के बैनर तले बन रही है। अगर इस मूवी की कहानी की बात करें तो इसमें आजादी के समय से अब तक की कहानी को दिखाया गया है। जो दो एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है।

Pataakha Movie Trailer: दो बहनों में छिड़ा युद्ध, कॉमेडी से है सराबोर

PHOTOS: रंभा के घर किलकारी गूंजने को तैयार, अपनी ही गोदभराई में जमकर लगाए ठुमके…

GOLD LIVE MOVIE REVIEW: जानें एक्टिंग से लेकर कहानी तक, कैसी है अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’

Home / Entertainment / Bollywood / Bharat Movie Teaser: बाबू जी कहते थे, कुछ रिश्ते जमीन से होते है और कुछ खून से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.