दृश्यम 2 के बाद अजय देवगन और तब्बू Kaithi के रीमेक Bholaa में फिर साथ
नई दिल्लीPublished: Nov 22, 2022 04:12:51 pm
Bholaa Teaser Out: दृश्यम 2 (drishyam 2) की सफलता के बाद अजय देवगन (ajay devgan) ने अपने फैंस को एक और सरप्राइज पैकेज दिया है। इतना ही नहीं अपकमिंग मूवी 'भोला' के निर्देशक भी अजय देवगन (director ajay devgan) ही हैं। इस फिल्म के अलावा अजय पहले भी अपनी कुछ फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।


Ajay Devgan Film Bhola
Bholaa Teaser Out: अजय देवगन (Ajay Devgan) के लिए साल 2022 काफी लकी साबित हो रहा है। इस साल उनकी फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) बॉक्स ऑफस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। इसके अलावा उनकी फिल्म भोला का टीजर भी उन्होंने लॉन्च कर दिया है। फैंस को अक्सर अजय देवगन की फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। अजय की फिल्म दृश्यम 2 को अभी भी बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, वहीं अब अजय ने भी फैंस को निराश ना करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म भोला का टीजर आउट करते हुए फैंस को एक और सरप्राइज दिया है। फैंस के लिए सरप्राइज यह है कि फिल्म भोला खुद अजय ने ही डाइरेक्ट की है। इससे पहले भी अजय कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। यू, मी और हम (u me aur hum) (2008), शिवाय (Shivay 2016) और रनवे 34 (RunWay 34) के बाद अब निर्देशक के रूप में यह अजय की चौथी फिल्म (bhola) है, जो साल 2023 की शुरुआत में रिलीज होगी।