scriptबिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट अर्शी खान ने Kangana Ranaut पर साधा निशाना, कहा- सब तुम्हारा पॉलिटिकल एंजेड़ा समझ चुके हैं | Big boss ex contestant Arshi Khan slaims Kangana Ranaut see video | Patrika News

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट अर्शी खान ने Kangana Ranaut पर साधा निशाना, कहा- सब तुम्हारा पॉलिटिकल एंजेड़ा समझ चुके हैं

locationनई दिल्लीPublished: Sep 19, 2020 05:59:38 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

अर्शी खान ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह कहती हैं कि अब लोग तुम्हारा पॉलिटिकल एंजेड़ा समझ चुके हैं।

Arshi Khan slams Kangana Ranaut

Arshi Khan slams Kangana Ranaut

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन किसी न किसी पर निशाना साधती रहती हैं। कुछ दिनों पहले शिवसेना से तनातनी के बाद इन दिनों कंगना का एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के साथ विवाद चल रहा है। इस बीच अब बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट अर्शी खान ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है। अर्शी खान ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह कहती हैं कि अब लोग तुम्हारा पॉलिटिकल एंजेड़ा समझ चुके हैं।
अर्शी खान ने यह वीडियो में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में अर्शी कहती हैं, तो कंगना रनौत तुम बात करती हो औरतों के सम्मान की, फेमिनिज्म की। तुम्हें फेमिनिज्म का एफ भी पता है? तुम हमेशा अपनी इज्जत की बात करती हो जब किसी दूसरे औरत की बात आती है या किसी दूसरे आर्टिस्ट की बात होती है तब तुम उसे बी क्लास अभिनेत्री, सी कैटिगरी, सॉफ्ट पॉर्न बोल देती हो।’ और अगर तुम्हें कोई गाली दे दे तो तुम पूरी बीजेपी ले आती हो। तुम्हें वाई कैटिगरी की सिक्योरिटी मिल जाती है। तुम्हारे जो समर्थक हैं, वैसे वाहियात समर्थक मैंने आज तक नहीं देखे। आराध्या बच्चन को धमकी दी गई। तुमने कभी अपने समर्थकों से कहा कि किसी को धमकी देने से अच्छा है कि उनकी इज्जत करो।’
अर्शी आगे कहती हैं कि तुम कहती हो कि तुम्हारा साथ ये हादसा हुआ। तुम्हें ड्रग दिया गया। तो निकलकर तुम ड्रग डीलर का नाम क्यों नहीं बता देती हो। अगर तुम आदित्य ठाकरे को निशाना बनाती हो तो उसे साबित करो। कंगना अब तुम चुप रहो। अभी ये सब मत करो। सब लोग अब समझ चुके हैं कि तुम्हारा ये पॉलिटिकल एजेंडा है। दूसरी औरतों की बेइज्जती करवा रही हो। तुम्हारे समर्थक किसी भी महिला को गंदी-गंदी गालियां देते हैं तो मैडम प्लीज बाहर आकर अपने समर्थकों को महिलाओं की इज्जत करने के लिए कहो, अगर ऐसा नहीं कर सकती तो बस चुप रहो।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो