एल्विश यादव ने किया सबसे बड़ा खुलासा, अब तक नहीं मिली बिग बॉस ओटीटी 2 की 25 लाख प्राइज मनी
मुंबईPublished: Sep 22, 2023 03:37:31 pm
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता का खिताब एलविश यादव ने जीता था। इसके बाद एलविश यादव ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। जिससे सभी हैरान हैं।


एलविश ने बताया कि उसे ट्रॉफी के अलावा 25 लाख कैश प्राइज मिलना था, जो अभी तक नहीं मिला है।
एल्विश यादव ने हाल ही में शहनाज गिल के शो 'देसी वाइब्स विद शेहनाज गिल' में खुलासा किया कि उन्हें अभी तक बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद प्राइज मनी नहीं मिली है। मेकर्स से पूछा था बार-बार एक सवाल
शहनाज गिल से बातचीत के दौरान एलविश ने बताया कि बतौर वाइल्ड कार्ड, बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री लेने से पहले उन्होंने मेकर्स से करीब 100 बार रूल्स पूछे थे। एलविश कहते हैं, 'पहले मुझे लगता था कि ऐसा रूल है कि वाइल्ड कार्ड वाले कंटेस्टेंट को विजेता नहीं बनाया जाता है। जब मेरी एंट्री हुई तो मैंने उनसे 100 बार पूछा था- भाई वोट का ही है न? मुझे विश्वास है कि ऐसा कोई नियम नहीं होगा कि वोट मिलने के बाद भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट जीत नहीं सकता।'