scriptत्योहार शुरू होते ही बसें फुल | buses full with crowd on festival | Patrika News

त्योहार शुरू होते ही बसें फुल

locationजयपुरPublished: Nov 10, 2015 01:12:00 pm

Submitted by:

रोडवेज ने गुजरात में चलाई अतिरिक्त बसें,यात्रीभार 81 प्रतिशत के पार

पांच दिवसीय रोशनी के पर्व के आगाज के साथ ही जहां बाजारों मंे बूम है, वहीं रोडवेज को भी अच्छी आय की उम्मीद है। रोजगार के लिए गुजरात गए वागड़ वासियों का दिवाली मनाने घर लौटने के साथ ही बसों में भीड़ भाड़ बढ़ गई है। इसी मौके का फायदा उठाने में रोडवेज ने भी गुजरात में बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं तो अतिरिक्त बसें भी लगाई है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बांसवाड़ा आगार के मुख्य प्रबंधक काडूराम मीणा ने बताया कि सोमवार को स्थानीय आगार का यात्रीभार 81 फीसदी रहा, जो मुख्यालय से दिए गए लक्ष्य से दो फीसदी अधिक है। उन्होंने बताया कि धनतेरस से सूरत, बड़ोदा व अहमदाबाद से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों के इंतजाम किए गए हैं तो बसों के परिचालन बढ़ाए गए हैं। दीपपर्व का श्री गणेश होने के साथ ही बसें फुल हो गई है।
बांसवाड़ा से जयपुर, अजमेर, उदयपुर सहित मप्र व गुजरात जाने वाली बसों में यात्रियों की तादाद बढ़ गई है। यात्रियों की भीड़ ज्यादा होने पर रोडवेज की ओर से कुछ और अतिरिक्त बसें चलाने की भी योजना है। निगम प्रबंधन ने अगले दिन यात्रीभार 90 फीसदी तक बढऩे की संभावना जताई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो